अजब है भाई! यहां दूल्हा-दुल्हन की नहीं बल्कि कुआं और बगिया की कराई गई शादी, झपवाया गया अनोखा शादी कार्ड

Well and Garden Wedding: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के थाना कैसरगंज इलाके में पड़ने वाले गांव कड़सर बिटौरा में बहुत ही अनोखी शादी हुई। इस शादी में भारी संख्या में गांव के लोग बारात पहुंचे थे। शादी के लिए अनोखा कार्ड भी छपवाया गया था।

कुआं बगिया की शादी (सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • कुआं और बगिया की हुई शादी
  • छपवाया गया अनोखा कार्ड
  • एसडीएम और ब्लॉक प्रमुख हुए शामिल

Well and Garden Wedding: आपने बहुत सारी अनोखी शादियों के बारे में सुना होगा, जिसमें कुत्ता-कुतिया की शादी, बिल्ला-बिल्ली की शादी और दुल्हन की कुत्ते के साथ शादी जैसी खबरें सामने आती रही हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के बहराइच में इन सबसे अनोखी एक शादी हुई। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह शादी किसी दूल्हा-दुल्हन की नहीं बल्कि कुआं और बगिया की हुई है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई इस शादी में एसडीएम, ब्लाक प्रमुख समेत तमाम सम्मानित जनों ने हिस्सा लिया।

बहराइच में हुई सबसे अनोखी शादी

बहराइच जिले के थाना कैसरगंज इलाके के कड़सर बिटौरा गांव में हुई इस शादी में भारी संख्या में लोग बारात लेकर पहुंचे। इस अनोखी शादी के लिए अनोखा कार्ड भी छपवाया गया। इस शादी के लिए बगिया की बारात कुंआ के लिए ले जाई गई। सोमवार को शादी हुई और मंगलवार को विदाई का कार्यक्रम रखा गया। इसके बाद भोज का आयोजन हुआ। इस भोज में एसडीएम महेश कुमार कैथल, ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह विसेन भी शामिल हुए। इस अनोखी शादी में बाराती बनकर एसडीएम महेश कुमार काफी खुश नजर आए।

End Of Feed