काम करके घर आया पति तो CCTV देख रह गया हैरान, अपने ससुर के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी और फिर..

Sasur Bahu Love: एक दिन शख्स काम करके अपने घर वापस आया था। उसने सीसीटीवी फुटेज में बहुत ही हैरान करने वाली चीज देखी। शख्स ने देखा कि उसकी पत्नी उसके ही पिता के साथ कमरे में रोमांस कर रही थी। इसके बाद शख्स बुरी तरह से टूट गया।

sasur bahu love

प्रतीकात्मक तस्वीर (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • पत्नी को अकेला छोड़कर काम करने चला गया पति
  • देखते ही देखते ससुर के नजदीक आ गई पत्नी
  • अब बनने वाली है ससुर के जुड़वा बच्चों की मां

Sasur Bahu Love: लंदन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने पति को धोखा देकर अपने ससुर से ही चक्कर चला लिया। सिर्फ यही नहीं अब वह अपने ससुर के जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है। यह बात जब उसके पति को पता चली तो वह बुरी तरह टूट गया। रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन की रहने वाली 22 साल की स्टेफनी ने अपने ससुर को ही दिल दे दिया। यह बात जब स्टेफनी के पति डेकलन को पता चली तो उसके होश उड़ गए।

घर आकर पति ने जो देखा उड़ गए होश

द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन डेकलन काम करके घर वापस आया था। इसके बाद उसने सीसीटीवी फुटेज में बहुत ही हैरान करने वाली चीज देखी। डेकलन ने देखा कि उसकी पत्नी स्टेफनी उसके ही पिता के साथ कमरे में रोमांस कर रही थी। यह नजारा देख डेकलन के होश ही उड़ गए। वह अंदर से बुरी तरह टूट गया। आज तक जिसे वह अपने दिलो-जान से चाहता था, उसने ही उसे धोखा देकर उसके पिता के साथ रोमांस किया। अब वह उसके पिता की ही जुड़वा बच्चों की मां बनने जा रही है।

डेकलन और स्टेफनी की पहले से ही एक बच्ची भी है। अब डेकलन को चिंता है कि वह इस बात को अपनी बच्ची से कैसे बताए। दरअसल, डेकलन ने बच्ची की देखभाल के लिए अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा है। इसी कैमरे में उन्हें अपनी पत्नी और पिता की काली सच्चाई देखने को मिली।

ससुर के साथ रोमांस को धोखा नहीं मानती स्टेफनी

डेकलन ने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि उसकी पत्नी और पिता काफी देर तक कमरे में बंद रहते हैं। उसकी पत्नी आधी रात को अपने ससुर के कमरे में भी जाती थी। डेकलन ने अपनी पत्नी से इस बाबत बात की तो स्टेफनी ने सारी सच्चाई बताई। स्टेफनी ने बताया कि वह उसके पिता के जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली है। जहां एक तरफ डेकलन अपने आपको चीटेड समझ रहा है, वहीं स्टेफनी ने कहा कि उसने अपने पति को किसी तरह का धोखा नहीं दिया है। स्टेफनी ने कहा कि जब उसके पति उसे अकेला छोड़कर काम पर चले गए थे, तभी वह अपने ससुर के नजदीक आई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited