Ajab Gajab: परीक्षा देकर रेलवे का लाइन मैन बना लंगूर, ट्रेनों को सिग्नल दिखाना और ट्रैक चेंज करने का काम

Ajab Gajab News: केपटाउन के उइटेनहेज रेलवे स्‍टेशन पर यह लंगूर 9 साल तक काम करता रहा। उसे प्रतिदिन के हिसाब से 20 सेंट तथा सप्‍ताह में बीयर की आधी बोतल दी जाती थी।

प्रतीकात्मक तस्वीर (ट्विटर)

Ajab Gajab News: आज के दौर में युवा सरकारी नौकरी के लिए परेशान रहते हैं। हालांकि, सरकारी नौकरी पाना इतना आसान नहीं है। सरकारी नौकरी पाने के लिए कई सारी परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। युवा कई-कई साल तैयारी करते रहते हैं, इसके बाद भी अधिकतर को सरकारी नौकरी नसीब नहीं होती है। दूसरी तरह आज हम आपको एक ऐसे लंगूर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अनोखा टेस्ट देकर रेलवे में लाइनमैन बना और 9 साल तक सरकारी नौकरी की।

संबंधित खबरें

9 साल तक लाइनमैन रहा लंगूर

संबंधित खबरें

जैक नाम के एक लंगूर ने रेलवे में 9 साल तक लाइनमैन की नौकरी की और अपने पूरे कार्यकाल में उसने एक भी गलती नहीं की। यहां तक कि अपने पूरे कार्यकाल में उसने कभी कोई छुट्टी भी नहीं ली। जैक दक्षिण अफ्रीका रेलवे में काम करता था और उसे प्रतिदिन के हिसाब से 20 सेंट तथा सप्‍ताह में बीयर की आधी बोतल दी जाती थी। केपटाउन के उइटेनहेज रेलवे स्‍टेशन पर यह लंगूर 9 साल तक काम करता रहा। जैक 1880 के दशक में रेलवे में काम करता था।

संबंधित खबरें
End Of Feed