Shocking: दोस्त से पूछा सवाल- पहले मुर्गी आई या अंडा? नहीं दिया जवाब तो चाकू से कर दिया कत्ल

Ajab Gajab News: एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से दारू के नशे में पूछा कि धरती पर पहले मुर्गी आई या अंडा? जब दूसरे दोस्त के पास इस सवाल का जवाब नहीं था तो दोनों में झगड़ा शुरू हो गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • दो दोस्तों के बीच अजीबोगरीब लड़ाई
  • पहले ने की दूसरे दोस्त की हत्या
  • चाकू से 15 वार कर उतारा मौत के घाट

Ajab Gajab News: आज दुनियाभर में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। लोग अपने दोस्तों को प्यारे-प्यारे गिफ्ट्स भेज रहे हैं और दोस्ती की कसमें खाई जा रही हैं। दूसरी तरफ इंडोनेशिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपने दोस्त की सिर्फ इस वजह से चाकू मार-मारकर हत्या कर दी, क्योंकि वह एक सवाल का जवाब नहीं दे पाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शख्स ने अपने दोस्त से सवाल पूछा था कि पहले मुर्गी आई या अंडा?

दो दोस्तों के बीच शुरू हुई लड़ाई

खबर के अनुसार, इंडोनेशिया के साउथ ईस्ट सुलावेसी के मुना रीजेंसी में दो दोस्तों के बीच मात्र एक सवाल को लेकर झगड़ा हो गया। दरअसल, एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से दारू के नशे में पूछा कि धरती पर पहले मुर्गी आई या अंडा? जब दूसरे दोस्त के पास इस सवाल का जवाब नहीं था तो दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। इसके बाद यह झगड़े बेहद खौफनाक अंदाज में अंत हुआ। दरअसल, पहले दोस्त ने दूसरे दोस्त पर चाकू से वार किया और तब तक वार करता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

End Of Feed