Ajab Gajab: 'कामचोरी' की वजह से मैनेजर ने पूरी HR टीम को नौकरी से निकाला, यूजर्स बोले- अच्छा हुआ

Ajab Gajab News: पिछले तीन महीने से एचआर विभाग कंपनी के लिए कोई भी उपयुक्त उम्मीदवार खोजने में विफल रहा था। मैनेजर को पता चला कि कंपनी के आवेदन ट्रैकिंग सिस्टम यानि ATS में एक बड़ी खामी है।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Istock)

मुख्य बातें
  • मैनेजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
  • पूरी HR टीम को निकालने का बताया कारण
  • तीन महीने से कैंडीडेट सेलक्ट नहीं कर पा रहा था HR
Ajab Gajab News: हर कंपनी में एचआर की एक टीम होती है, जो कर्मचारियों की भर्ती करती है। इसके साथ ही एचआर के पास कर्मचारियों की सैलरी से लेकर तरह-तरह के काम होते हैं। हालांकि, उनका मुख्य काम कंपनी की जरूरत के हिसाब से कर्मचारियों की भर्ती करना होता है। इसके लिए वह बकायदा अभ्यर्थियों से उनका सीवी मंगवाते हैं और योग्यतानुसार अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया पूरी करते हैं। सोशल मीडिया पर एचआर टीम से रिलेटेड एक पोस्ट वायरल हो रहा है।

मैनेजर ने पूरी HR टीम को ही कर दिया बर्खास्त

वायरल पोस्ट के अनुसार, एक मैनेजर ने अपनी कंपनी में काम करने वाली पूरी एचआर टीम को ही नौकरी से निकाल दिया। इसके पीछे की जो वजह सामने आई, उसने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच एक बहस छेड़ दी है। खबर के अनुसार, मैनेजर को जब पता चला कि कंपनी के आवेदन ट्रैकिंग सिस्टम यानि ATS में एक बड़ी खामी है। बता दें कि यह एक ऐसा सिस्टम है, जिसका उपयोग व्यापक रूप से नौकरी के आवेदकों की सीवी को सेलक्ट करने के लिए किया जाता है।
End Of Feed