OMG: आलीशान हवेली और रईसी से ऐसा तंग आई महिला, सबकुछ बेच-बाचकर किया हैरान करने वाला काम
Ajab Gajab News: कैटलिन एक समय आलीशान हवेली में रहती थीं। वह लग्जरी कारों से चलती थीं और उनके आगे-पीछे नौकर-चाकर घूमते थे। उनके पास करोड़ों-अरबों की संपत्ति थी, लेकिन इन सब चीजों से उनका मन ऐसा उचटा कि उन्होंने सबकुछ बेच दिया।
रईसी से उकता गई महिला (इंस्टाग्राम)
आलीशान हवेली बेच महिला ने किया हैरान करने वाला काम
अमेरिका की रहने वाली 36 साल की कैटलिन पाइल नाम की महिला एक समय आलीशान हवेली में रहती थीं। वह लग्जरी कारों से चलती थीं और उनके आगे-पीछे नौकर-चाकर घूमते थे। उनके पास करोड़ों-अरबों की संपत्ति थी, लेकिन इन सब चीजों से उनका मन ऐसा उचटा कि उन्होंने सबकुछ बेच दिया। इसके बाद वह एक वैन में रहने लगीं। जहां वह हर साल 33 करोड़ रुपये कमाती थीं, वहीं अब मात्र 30 डॉलर प्रतिदिन पर अपना गुजारा करती हैं।
न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार, कैटलिन फ्लोरिडा की एक आठ मंजिला आलीशान हवेली में रहती थीं। मई 2022 में उन्होंने अपने पति से तलाक लेकर अपनी पूरी संपत्ति बेच दी। इसके बाद उन्होंने मात्र 72 लाख रुपये की एक वैन खरीदी और अब उसी में रहती हैं। वह कभी इस शहर तो कभी उस शहर घूमती रहती हैं। आलीशान हवेली में रहने वाली कैटलिन कभी पर्वतों पर रात गुजारती हैं तो कभी जंगलों में अपना डेरा डालती हैं। कैटलिन का कहना है कि वह बड़ी हवेली में अकेले रहकर उकता चुकी थीं। इसके बाद अपने अंदर के बच्चे को खुश करने के लिए उन्होंने ऐसा किया। अब वह काफी खुश हैं। उन्होंने नए दोस्त बनाए हैं और कई लोगोंं के साथ डेट पर भी जा चुकी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
Video: कोल्डप्ले के मुंबई कॉन्सर्ट में शख्स ने घुटनों के बल बैठकर गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, क्यूट मोमेंट हो रहा वायरल
Viral: बाघ को धमका रहा था शख्स,पलक झपकते टाइगर ने निकाल दी सारी हेकड़ी, देखें शॉकिंग Video
Today Viral Video: अर्थी पर रखे शव को दारू-सिगरेट पिलाने लगे लोग, नजारा देख यकीन नहीं होगा
SSP ऑफिस में दरोगा और सिपाही की जबरदस्त लड़ाई, जमकर चले लात-घूसे; देखें Viral VIDEO
बिना मास्क के पकड़ लिए मुल्लाजी, फिर पुलिस के सामने जो किया हंसी ना रुकेगी, देखिए VIDEO
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited