OMG: आलीशान हवेली और रईसी से ऐसा तंग आई महिला, सबकुछ बेच-बाचकर किया हैरान करने वाला काम

Ajab Gajab News: कैटल‍िन एक समय आलीशान हवेली में रहती थीं। वह लग्‍जरी कारों से चलती थीं और उनके आगे-पीछे नौकर-चाकर घूमते थे। उनके पास करोड़ों-अरबों की संपत्ति थी, लेकिन इन सब चीजों से उनका मन ऐसा उचटा क‍ि उन्होंने सबकुछ बेच दिया।

रईसी से उकता गई महिला (इंस्टाग्राम)

Ajab Gajab News: हर कोई चाहता है कि वह जल्दी से जल्दी अमीर हो जाए जिससे कि एक आलीशान हवेली खरीद सके। इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे अपनी रईसी से उलझन होने लगे। आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपनी शानदार हवेली में बोरियत महसूस होने लगी और अपनी रईसी से उलझन होने लगी। इसके बाद महिला ने जो काम किया, उसके बारे में जानकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे।

संबंधित खबरें

आलीशान हवेली बेच महिला ने किया हैरान करने वाला काम

संबंधित खबरें

अमेरिका की रहने वाली 36 साल की कैटल‍िन पाइल नाम की महिला एक समय आलीशान हवेली में रहती थीं। वह लग्‍जरी कारों से चलती थीं और उनके आगे-पीछे नौकर-चाकर घूमते थे। उनके पास करोड़ों-अरबों की संपत्ति थी, लेकिन इन सब चीजों से उनका मन ऐसा उचटा क‍ि उन्होंने सबकुछ बेच दिया। इसके बाद वह एक वैन में रहने लगीं। जहां वह हर साल 33 करोड़ रुपये कमाती थीं, वहीं अब मात्र 30 डॉलर प्रतिदिन पर अपना गुजारा करती हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed