Ajab Gajab News: देश का सबसे रहस्यमयी कुंड, मात्र ताली बजाने से ही ऊपर आ जाता है पानी

Ajab Gajab News: वैज्ञानिकोंं ने कुंड को लेकर बहुत सारे रिसर्च किए कि आखिर कैसे ताली बजाने से पानी ऊपर आ सकता है, लेकिन इस राज का पर्दाफाश नहीं कर पाए। झारखंड राज्य में स्थित यह रहस्यमयी कुंड​​ बोकारो शहर से मात्र 27 किलोमीटर दूर स्थित है।

anokha kund

दहाली कुंड (फोटो साभार-ट्विटर)

मुख्य बातें
  • झारखंड का अनोखा कुंड
  • ताली बजाने से ऊपर आता है पानी
  • चर्म रोग जैसी बीमारी नहीं होती

Ajab Gajab News: आपने देश की बहुत सारी रहस्यमयी जगहों के बारे में सुना होगा। आज हम आपको देश के एक ऐसे रहस्यमयी कुंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके पास जाकर ताली बजाने पर उसका पानी ऊपर आ जाता है। सिर्फ यही नहीं, यह कुंड गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म पानी देता है। यह अनोखा कुंड झारखंड के बोकारो जिले में स्थित है। लोग बताते हैं कि इस कुंड का पानी हमेशा उबलता हुआ नजर आता है। अगर आप पास जाकर देखेंगे तो ऐसा लगेगा जैसे किसी बर्तन में पानी उबल रहा हो।

ताली बजाने से ऊपर आता है पानी

झारखंड राज्य में स्थित यह रहस्यमयी कुंड बोकारो शहर से मात्र 27 किलोमीटर दूर स्थित है। इसे दलाही कुंड के नाम से जाना जाता है। यह अनोखा कुंड चारों ओर कंक्रीट की दीवारों से घिरा है। यहां नहाने के लिए न सिर्फ भारत से बल्कि विदेश से भी लोग आते हैं। गौरतलब है कि वैज्ञानिकोंं ने इस कुंड को लेकर बहुत सारे रिसर्च किए कि आखिर कैसे ताली बजाने से पानी ऊपर आ सकता है। हालांकि, वैज्ञानिक भी इस राज का पर्दाफाश नहीं कर पाए।

नहीं होती चर्म रोज जैसी घातक बीमारी

दलाही कुंड को लेकर एक और बात सबसे ज्यादा प्रचलित है। इस कुंड के पानी में जो भी मन्नत मांगता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है।इस कुंड में नहाने वाले शख्स को कभी चर्म रोग जैसी घातक बीमारी नहीं होती। इसका मतलब यह है कि कुंड के पानी में गंधक-हीलियम आदि मौजूद है। कुंड से निकला पानी जमुई नाम के नाले में गिरता है। नाले से होता हुआ यह पानी गरगा नाम की नदी में मिल जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited