Ajab Gajab: भारत का सबसे अनोखा गांव, जहां नाम लेकर नहीं 'सीटी' मारकर एक-दूसरे को बुलाते हैं लोग

Ajab Gajab News: मेघालय में एक कांगथान नाम का गांव बसा हुआ है। इस गांव में लोगों के नाम नहीं हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां के लोग एक-दूसरे को सीटी मारकर बुलाते हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर (ट्विटर)

Ajab Gajab News: इंसान की पहचान उसके नाम से ही होती है। हर कोई आपको आपके नाम से ही बुलाता है। सरकारी ऑफिसों, स्कूल-कॉलेज और दफ्तरों में भी आपका नाम ही आपकी पहचान है। हर तरह के दस्तावेजों में आपका नाम दर्ज है। दूसरी तरफ भारत में एक बहुत ही अनोखा गांव है। यह गांव ऐसा है, जहां रहने वाले ग्रामीण एक-दूसरे को नाम से नहीं, बल्कि सीटी मारकर बुलाते हैं। इस बात को जानकर यकीनन आप सोच में पड़ गए होंगे। तो चलिए आपको इस गांव की पूरी सच्चाई बताते हैं।

मेघालय में है एक अनोखा गांव

मेघालय में एक कांगथान नाम का गांव बसा हुआ है। इस गांव में लोगों के नाम नहीं हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां के लोग एक-दूसरे को सीटी मारकर बुलाते हैं। दरअसल, उनके पैदा होते ही उनका नाम पर एक ट्यून तय हो जाती है। यही ट्यून लोग अपने मुंह से बजाते हैं और सामने वाले को बुलाते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस गांव में लोगों को सीटी बजानी आनी चाहिए, वरना वह किसी को बुला नहीं पाएंगे। यह गांव खासी पहाड़ी में स्थित है।

End Of Feed