Ajab Gajab: पीसा की मीनार से भी ज्यादा झुका है वाराणसी का यह मंदिर, रहस्य जानकर वैज्ञानिक भी रह जाते हैं हैरान

Ajab Gajab News: अपनी स्थापत्य कला शैली के कारण भी यह मंद‍िर दुनियाभर में फेमस है। नदी की तलहटी पर बना यह मंदिर मणिकर्णिका घाट के ठीक बगल में बना हुआ है।

रत्नेश्वर महादेव मंदिर (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • दुनिया का सबसे अनोखा मंदिर
  • 9 डिग्री तक झुका है यह मंदिर
  • यूपी के वाराणसी में है मौजूद

Ajab Gajab News: इटली स्थित पीसा की झुकी मीनार 5 डिग्री झुके होने के कारण दुनियाभर में फेमस है। दूसरी तरफ भारत में एक ऐसा मंदिर है, जो 9 डिग्री झुका है। इसके बाद भी हजारों सालों से वैसे का वैसे खड़ा है। यह मंदिर कहीं और नहीं बल्कि भारत की धर्म नगरी वाराणसी में मौजूद है। हम जिस मंदिर की बात कर रहे हैं, उसका नाम रत्नेश्वर महादेव मंदिर है। रत्नेश्वर महादेव मंदिर महाश्मशान के पास करीब 400 साल से 9 डिग्री झुकाव पर खड़ा है और दुनियाभर के लोगों के लिए आश्चर्य का केंद्र बना हुआ है।

वाराणसी में है दुनिया का सबसे अनोखा मंदिर

माना जाता है कि साल भर में 10 महीने यह मंदिर नदी में डूबा रहता है। अपनी स्थापत्य कला शैली के कारण भी यह मंद‍िर दुनियाभर में फेमस है। नदी की तलहटी पर बना यह मंदिर मणिकर्णिका घाट के ठीक बगल में बना हुआ है। बताया जाता है कि भगवान शिव को समर्पित मंदिर इस को रानी अहिल्याबाई की दासी रत्नाबाई ने बनवाया था। मान्यता के अनुसार, रानी अहिल्याबाई की दासी ने भगवान भोलेनाथ का एक मंदिर बनाने की इच्छा जताई थी। इसके बाद रानी अहिल्याबाई ने उन्हें गंगा किनारे यह जमीन दी थी।

End Of Feed