हद है भाई! मैडम ने मेले पर लिखने को दिया निबंध, बच्चे ने जो लिखा उसे पढ़कर पेट पकड़कर हंसेंगे आप

Ajab Gajab News: छात्र ने मेले पर बहुत ही मजेदार चीजें लिखी हैं। मेले के बारे में छात्र द्वारी लिखी गई अनोखी बातें पढ़कर आपको यकीनन मजा आ जाएगा। छात्र ने मेला जाने के अपने हर अनुभव को बहुत ही अद्भुत तरीके से व्यक्त किया है।

छात्र ने लिखा फनी निबंध (ट्विटर)

Ajab Gajab News: हम सबने पढ़ाई के दौरान निबंध जरूर लिखे हैं। सबसे ज्यादा निबंध 6वीं से लेकर 8वीं क्लास के दौरान लिखने को मिलता है। इसी क्रम में 8वीं के एक बच्चे को मैडम ने निबंध लिखने को दिया था। मैडम ने बच्चे को मेले पर निबंध लिखने को दिया था। इसके बाद बच्चे ने जो निबंध लिखा, उसे पढ़कर आपका हंसते-हंसते पेट फूल जाएगा। सोशल मीडिया यूजर्स इस निबंध को पढ़कर पेट पकड़-पकड़कर हंस रहे हैं। निबंध की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मेले पर लिखा निबंध पढ़कर आएगी मौज

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Rajputbhumi157 नाम के यूजर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में ही आठवीं के छात्र द्वारा लिखे गए निबंध की तस्वीर शेयर की गई है। इस पोस्ट के साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'अंग्रेजी मीडियम बच्चों की हिंदी लाज़वाब होती है… मेला पर निबंध। यह भी हमारा ही छात्र है कक्षा 8' निबंध की इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। इस निबंध को पढ़कर लोग हैरान भी हैं। देखें निबंध की तस्वीर-

End Of Feed