अजब है यह स्कूल! छात्र-छात्राओं को दे रहा स्मोक ब्रेक, कहा- तलब लगी हो तो फूंक सकते हैं सिगरेट
Smoke Break in School: स्कूल में छात्र-छात्राओं से कहा जा रहा है कि आपको अगर सिगरेट पीने की तलब लगी है तो आप पी सकते हैं। स्कूल प्रशासन का दावा है कि नियम बनाने से पहले उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से इजाजत ली थी। स्कूल प्रशासन का कहना है कि छात्र-छात्राओं के हित में यह नियम अस्तित्व में लाया गया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर (ट्विटर)
Smoke Break in School: दुनिया में हर जगह बच्चों को सिगरेट से दूर रहने की साफ मनाही होती है। यहां तक कि बड़े लोगों को भी सिगरेट से दूर रहने की सलाह दी जाती है। दूसरी तरफ हम आपको एक ऐसे अनोखे स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां छात्र-छात्राओं को स्मोक ब्रेक दिया जा रहा है। इस स्कूल में छात्र-छात्राओं से कहा जा रहा है कि आपको अगर सिगरेट पीने की तलब लगी है तो आप पी सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि यह स्कूल कहां है। तो चलिए हम आपको पूरी बात बताते हैं।
सिगरेट फूंकने के लिए दिया जा रहा ब्रेक
ऑस्ट्रेलिया के एक स्कूल में छात्र-छात्राओं को विचित्र छूट दी गई है। क्वींसलैंड के अरेथुसा स्कूल में छात्र-छात्राओं को कथित स्ट्रेस दूर करने के लिए स्मोक ब्रेक दिया जा रहा है। इस स्कूल में 7वीं से 12वीं तक की पढ़ाई होती है। स्कूल की तरह से कहा गया है कि जिन छात्र-छात्राओं को सिगरेट की तलब लग रही है, उन्हें धूम्रपान अवकाश के लिए बाहर जाने की अनुमति है। आपको जानकर हैरानी होगी कि छात्र-छात्राओं के मां-बाप को भी इससे कोई परेशानी नहीं है।
मां-बाप से स्कूल प्रशासन ने ली है इजाजत
डेलीस्टार की खबर के अनुसार, स्कूल के 50 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने सिगरेट पीने की अनुमति देने वाली लिस्ट में अपना नाम शामिल करवाया है।सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि स्कूल प्रशासन ने छात्र-छात्राओं के लिए खास तौर पर एक स्मोकिंग जोन भी बनाया है। यहां आकर वह बेफिक्री से सिगरेट फूंक सकते हैं। स्कूल प्रशासन का कहना है कि छात्र-छात्राओं के हित में यह नियम अस्तित्व में लाया गया है। स्कूल प्रशासन का दावा है कि नियम बनाने से पहले उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से इजाजत ली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
ढोल की धुन पर चचा ने किया ऐसा खतरनाक डांस स्टेप, यूजर्स बोले - चचा उड़ के ही मानोगे क्या
आदमी है या जानवर! देखते ही देखते सफाचट कर गया आठ किलो बिरयानी, लोग बोले - क्या कैपसिटी है
97 की भीड़ में छिपकर बैठा है 96 नंबर, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited