अजब: एक ऐसा सीरियल किलर, जो रात के अंधेरे में इंसानों को नहीं बिल्लियों को उतारता था मौत के घाट

Unique Serial Killer: एक सीरियल किलर रात के अंधेरे में निकलता था। वह लोगों की पालतू बिल्लियों और खरगोश को अपना शिकार बनाता था। शख्स ने सालभर के भीतर 400 से ज्यादा पालतू जानवरों को अपना निशाना बनाया था।

प्रतीकात्मक तस्वीर (ट्विटर)

Unique Serial Killer: आपने सीरियल किलर (Serial Killer) की बहुत सारी कहानियां सुनी होंगी। कैसे एक इंसान रात के अंधेरे में निकलता है और आए दिन लोगों को मौत के घाट उतार देता है। अभी तक आपने इंसानों को ही मारने वाले सीरियल किलर के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सीरियल किलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यह सीरियल किलर रात के अंधेरे में इंसानों को नहीं बल्कि बिल्लियों को मौत के घाट उतारता था।

इंसान नहीं बिल्लियों का कत्ल करता था किलर

यह बात जानकर आपको थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन यह बिल्कुल सच है। ब्रिटेन के अलग-अलग इलाकों में कुछ साल पहले ऐसी खौफनाक घटनाएं सामने आने लगी थीं, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। एक सीरियल किलर रात के अंधेरे में निकलता था और लोगों की पालतू बिल्लियों को अपना शिकार बनाता था। इसके अलावा वह पालतू खरगोश और उल्लुओं को भी मार देता था। बताया जाता है कि इस शख्स ने ब्रिटेन भर में 400 से ज्यादा बिल्लियों की बेरहमी से हत्या कर दी थी।

End Of Feed