अजब: एक ऐसा सीरियल किलर, जो रात के अंधेरे में इंसानों को नहीं बिल्लियों को उतारता था मौत के घाट
Unique Serial Killer: एक सीरियल किलर रात के अंधेरे में निकलता था। वह लोगों की पालतू बिल्लियों और खरगोश को अपना शिकार बनाता था। शख्स ने सालभर के भीतर 400 से ज्यादा पालतू जानवरों को अपना निशाना बनाया था।
प्रतीकात्मक तस्वीर (ट्विटर)
Unique Serial Killer: आपने सीरियल किलर (Serial Killer) की बहुत सारी कहानियां सुनी होंगी। कैसे एक इंसान रात के अंधेरे में निकलता है और आए दिन लोगों को मौत के घाट उतार देता है। अभी तक आपने इंसानों को ही मारने वाले सीरियल किलर के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सीरियल किलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यह सीरियल किलर रात के अंधेरे में इंसानों को नहीं बल्कि बिल्लियों को मौत के घाट उतारता था।
इंसान नहीं बिल्लियों का कत्ल करता था किलर
यह बात जानकर आपको थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन यह बिल्कुल सच है। ब्रिटेन के अलग-अलग इलाकों में कुछ साल पहले ऐसी खौफनाक घटनाएं सामने आने लगी थीं, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। एक सीरियल किलर रात के अंधेरे में निकलता था और लोगों की पालतू बिल्लियों को अपना शिकार बनाता था। इसके अलावा वह पालतू खरगोश और उल्लुओं को भी मार देता था। बताया जाता है कि इस शख्स ने ब्रिटेन भर में 400 से ज्यादा बिल्लियों की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
पूरे देश में फैली थी कैट किलर की दहशत
सिर्फ यही नहीं इस शख्स ने बिल्लियों के शव को क्षत-विक्षत भी कर दिया था। सबसे पहली हत्या साल 2014 में दक्षिण लंदन के क्रॉयडन शहर में हुई थी। इसके बाद लगातार बिल्लियों और पालतू जानवरों की हत्या होनी शुरू हुई। इस कैट सीरियल किलर की दहशत देखते ही देखते पूरे ब्रिटेन में फैल गई। इस सीरियल किलर को मीडिया ने 'क्रॉयडन कैट सीरियल किलर' नाम दिया। पहले यह सीरियल किलर पालतू बिल्लियों को खाने-पीने की चीजें देता था और फुसलाकर अपने पास बुलाता था। फिर धारदार हथियार से उनकी गर्दन काटकर कत्ल कर देता था। दिसंबर 2015 में एक विशेष ऑपरेशन चलाकर इस किलर को पकड़ा गया। हालांकि, बाद में सबूत के अभाव में उसे छोड़ दिया गया और केस को बंद कर दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited