Ajab Gajab: तीन दोस्तों ने खरीदा सेकंड हैंड सोफा, अंदर से निकला लाखों का खजाना, फिर भी नहीं बदली किस्मत

Ajab Gajab News: सोफे के अंदर पैसे मिलने की खुशी के कारण तीनों दोस्त रातभर चिल्लाते और खुशी मनाते रहे। हालांकि, सुबह होने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि हो सकता है कि यह पैसे किसी जरूरतमंद के हों।

sofa

तीन दोस्तों ने खरीदा सोफा (सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • तीन दोस्तों ने खरीदा बेहद सस्ता सोफा
  • सेकंड हैंड सोफे में छिपा था खजाना
  • फिर भी तीनों दोस्तों की नहीं बदली किस्मत

Ajab Gajab News: कई बार लोगों की किस्मत बहुत ही खराब होती है। उनके हाथ खजाना लगने के बाद भी उनकी किस्मत नहीं बदलती। ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका के न्यूयॉर्क के रहने वाले तीन दोस्तों के साथ। दरअसल, पाल्ट्ज स्थित स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले इन दोस्तों ने एक साथ रूम लिया था। इस रूम में रखने के लिए उन्होंने एक पुराना सोफा खरीदा। यह सोफा उन्हें बहुत ही सस्ते में यानि मात्र 13 सौ रुपये में मिल गया था। तीनों दोस्त इस सोफे को खुशी-खुशी घर लेकर आए लेकिन जैसे ही उस पर बैठे, उन्हें अंदर से कुछ चुभता नजर आया।

दोस्तों को सोफे के भीतर मिले थे 34 लाख रुपये

इसके बाद जब तीनों ने सोफे का कवर हटाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। तीनों दोस्तों को इस बदबूदार सोफे के कवर के नीचे 41 हजार डॉलर यानि साढ़े 34 लाख रुपये रखे हुए मिले। इसके बाद दोस्तों को लगा कि उनकी किस्मत बदल गई है। सोफे के अंदर पैसे मिलने की खुशी के कारण तीनों दोस्त रातभर चिल्लाते और खुशी मनाते रहे। हालांकि, सुबह होने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि हो सकता है कि यह पैसे किसी जरूरतमंद के हों। इसके बाद उन्हें पता चला कि ये पैसे एक 91 साल की विधवा महिला के थे।

तीनों दोस्तों ने महिला को लौटा दिए उसके पैसे

दोस्तों को पता चला कि विधवा ने पिछले 30 सालों में अपनी बचत से पाई-पाई इकट्ठा करके ये पैसे जमा किए थे। हालांकि, अनजाने में महिला के परिवार वालों ने सोफा इन तीन दोस्तों को बेच दिया था। इसके बाद तीनों दोस्तों ने आपस में चर्चा की। तीनोंं ने इस बात पर सहमति जताई कि महिला को उसका पैसा लौटा देना चाहिए। इन पैसों पर महिला का ही अधिकार है और वही उनकी असली मालिक है। तीनों दोस्तों ने एक बार फिर सोफे को ढंग से देखा तो पाया कि उसमें एक पर्ची रखी हुई है। इस पर्ची में महिला का पता और फोन नंबर था। इसके बाद तीनों दोस्त हडसन वैली में महिला के घर गए और सारा पैसा लौटा दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited