Video: इस महिला ने बिरयानी की कर डाली ऐसी-तैसी, बना डाली 'पारले जी' बिरयानी, देखकर लोगों ने बिचकाया मुंह

Viral Video: महिला ने बिरयानी में पारले जी बिस्किट डालकर उसकी ऐसी की तैसी कर दी है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि महिला किसी स्कूल में पढ़ाती है और वह अपने स्टूडेंट्स को यह बिरयानी खिलाने की बात कर रही है।

पारले जी बिरयानी (इंस्टाग्राम)

Viral Video: भारत में इन दिनों एक ट्रेंड काफी ज्यादा चल रहा है। लोग किसी भी खाने के आइटम के साथ अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट करते दिखाई देते हैं। कई बार ये एक्सपेरिमेंट सफल भी हो जाते हैं, लेकिन ज्यादातर बार एक्सपेरिमेंट से ओरिजनल खाने का टेस्ट बर्बाद हो जाता है। एक्सपेरिमेंट कितना भी सफल क्यों न हो जाए, लेकिन ओरिजनल खाने की बात ही अलग होती है। इसी क्रम में एक महिला सबकी फेवरेट बिरयानी के साथ अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट करती दिख रही है।

बिरयानी के साथ महिला ने किया अत्याचार!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला बिरयानी के साथ जिस तरह का एक्सपेरिमेंट करती नजर आ रही है। उसे देखकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे। दरअसल, यह महिला पारले जी बिरयानी बनाती नजर आ रही है। महिला ने बिरयानी में पारले जी बिस्किट डालकर उसकी ऐसी की तैसी कर दी है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि महिला किसी स्कूल में पढ़ाती है और वह अपने स्टूडेंट्स को यह बिरयानी खिलाने की बात कर रही है। देखें वीडियो-

End Of Feed