OMG: इससे खतरनाक एडिटिंग नहीं देखी होगी आपने, यूजर्स ने पकड़ लिया अपना माथा

Viral Image: आप देख सकते हैं कि कहीं पर एक स्टैच्यू लगी है और उसके सामने खड़े होकर एक युवक फोटो खिंचवा रहा है। दूसरी तस्वीर में आप देख सकते हैं कि युवक ने स्टैच्यू को उसकी जगह से हटाकर अपनी स्टैच्यू लगा दी है।

खतरनाक एडिटिंग (इंस्टाग्राम)

Viral Image: आपने सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो और तस्वीरें देखी होंगी, जिसमें एडिटिंग का बहुत ही खतरनाक इस्तेमाल किया गया होता है। आज हम आपके लिए एक ऐसी तस्वीर लेकर आए हैं, जिसे देखकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे। इस तस्वीर में एक युवक ने जिस तरह की एडिटिंग की है, उसे देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसे देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।

युवक ने स्टैच्यू की जगह लगा दी अपनी तस्वीर

तस्वीर आपको दो भागों में नजर आ रही होगी। पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कहीं पर एक स्टैच्यू लगी है और उसके सामने खड़े होकर एक युवक फोटो खिंचवा रहा है। यह तस्वीर तो आपको रियल लग रही होगी। वहीं इसके बगल में एक और तस्वीर लगी दिख रही है। आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि युवक ने स्टैच्यू को उसकी जगह से हटाकर अपनी स्टैच्यू लगा दी है। वहीं अपनी तस्वीर की जगह स्टैच्यू को लगा दिया है। इतनी खतरनाक एडिटिंग देखकर लोगों का माथा खराब हो गया है।

End Of Feed