Ajab Gajab: वाह रे पाकिस्तानियों ! इंफ्लुएंसर ने 20वें बर्थडे पर क्रेन से लटककर कराया फोटोशूट, फोटो हुई वायरल
Ajab Gajab: रबीका खान ने इंस्टाग्राम पर बताया, 'यह शूट बहुत मुश्किल था, लेकिन मैं हमेशा कुछ रोमांचक और अलग करना चाहती थी। इसमें बहुत मेहनत लगी, लेकिन मैंने इसे अच्छे से किया।' इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
क्रेन से लटककर स्टंट करतीं रबीका।
- 20वां जन्मदिन मनाने के लिए कंटेंट क्रिएटर ने क्रेन का लिया सहारा
- रबीका खान का फोटोशूट वायरल
- संभवत: ट्रोलिंग के बाद बंद किया कमेंट सेक्शन
Ajab Gajab: पाकिस्तानी गायिका और कंटेंट क्रिएटर रबीका खान ने अपना 20वां जन्मदिन मनाने के लिए क्रेन से लटककर फोटोशूट करवाया। ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुईं। रबीका खान का यह स्टंट उनके 8 मिलियन फॉलोवर्स के लिए हैरतअंगेज था। लोगों ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि उन्होंने अपना 20वां जन्मदिन मनाने के लिए इतना जोखिम भरा तरीका क्यों चुना।
दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में रबीका हवा में तैरती हुई दिखाई दे रही थीं। फोटो देखकर ऐसा लग रहा था कि उनकी पीठ पर दर्जनों गुब्बारे बंधे हैं। चेहरे पर मेकअप और मैचिंग गुब्बारे के साथ फ्लेम ऑरेंज ड्रेस पहने पाकिस्तानी यूट्यूबर हवा में मुस्कुरा रही थीं। रबीका के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को पहले लगा कि, ये फोटो शायद केवल फोटोशॉप की हुई हैं। मगर बाद में जब रबीका ने एक बिहाइंड द सीन वीडियो अपलोड किया, तब जाकर पता चला कि, असल में फोटो शूट के लिए एक क्रेन से लटकी हुई थी। उन्होंने शूट के लिए अपनी ड्रेस के नीचे एक सुरक्षा हार्नेस पहना था।
यह भी पढ़ें: 20 साल से पड़ोसी का बिजली बिल चुका रहा था शख्स, पता चलते ही लगा 440 वोल्ट का करंट
रबीका खान ने इंस्टाग्राम पर बताया, 'यह शूट बहुत मुश्किल था, लेकिन मैं हमेशा कुछ रोमांचक और अलग करना चाहती थी। इसमें बहुत मेहनत लगी, लेकिन मैंने इसे अच्छे से किया।' इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर ने बताया कि यह स्टंट काफी कठिन था। हालांकि, खान ने जल्द ही अपने पोस्ट के कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया। संभवतः उनको कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा होगा। इंस्टाग्राम और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी तस्वीरें और वीडियो कई बार रीपोस्ट किए गए, जहां कुछ लोगों ने कुछ अलग करने की कोशिश के लिए उनकी सराहना की और कई अन्य लोगों ने उनके बारे में भद्दे कमेंट किए। खान ने बाद में एक यूट्यूब वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने जन्मदिन के फोटो शूट पर की गई कुछ टिप्पणियों और मीम्स पर रिएक्शन दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
हेयर स्ट्रेटनिंग के लिए दीदी ने लगाया जुगाड़, फिर हुआ कुछ ऐसा यूजर्स बोले - अब क्या करना जब चिड़िया चुग गई खेत
गैस कम होने पर शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़, देखकर कांप उठेगा शरीर, यूजर्स बोले - ऐसी गलती दोहराना यानी मौत को दावत देना
गरीब पिता ने सिलेंडर बेचकर पढ़ाया, फिर उसी सिलेंडर के साथ डिग्री लेने पहुंचा बेटा, भावुक कर देगा ये VIDEO
बीच बाजार आपास में भिड़ गए दो सांड, मची ऐसी तबाही भाग खड़े हुए दुकानदार, देखें VIDEO
Test Your Brain: बिल्ली में कहां है देश की दिल्ली, दम है तो ढूंढकर दिखाएं आज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited