OMG : डॉक्टरों ने इस महिला को लगाया एसिड वाला खतरनाक इंजेक्शन, फिर जो हाल हुआ... रोंगटे खड़े हो जांएगे
Ajab Gajab : महिला ने कहा कि 'उसके डॉक्टर एलीसन ब्लूम ने उसे सेलाइन इंजेक्शन लगाने गए थे, लेकिन वह ट्राइक्लोरोएसेटिक एसिड निकला। उस समय जब उन्हें असहनीय दर्द हुआ तो उन्होंने डॉक्टर से कहा कि, कुछ गड़बड़ है।'
गलत इंजेक्शन लगाने का मामला। (फोटो क्रेडिट : Freepik)
Ajab Gajab : कभी-कभी डॉक्टरों से भी ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिनका खामियाजा मरीजों को लंबे समय तक भुगतना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हुआ है फिलाडेल्फिया की एक महिला के साथ, जिसने बताया कि, रुअीन चेकअप के दौरान डॉक्टरों ने उसे गलती से मांस जलाने वाले एसिड का इंजेक्शन लगा दिया। अब वह ये सोच कर डर रही है कि वो भविष्य में कभी मां बन पाएगी या नहीं ? 33 वर्षीय इस महिला का नाम क्रिस्टीन बताया गया है। जो पेंसिल्वेनिया में मेन लाइन फर्टिलिटी में अपनी फैलोपियन ट्यूब में रुकावटों की जांच करवा रही थी।
ये इंजेक्शन है खतरनाक
न्यूयॉर्क पोस्ट ने फिलाडेल्फिया इन्क्वायरर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा, महिला ने कहा कि 'उसके डॉक्टर एलीसन ब्लूम ने उसे सेलाइन इंजेक्शन लगाने गए थे, लेकिन वह ट्राइक्लोरोएसेटिक एसिड निकला। उस समय जब उन्हें असहनीय दर्द हुआ तो उन्होंने डॉक्टर से कहा कि, कुछ गड़बड़ है।' कुछ समय के बाद क्रिस्टीन की आंतरिक जांघों और पैरों पर लाल धब्बे दिखाई देने लगे, जिससे अल्ट्रासाउंड तकनीशियन को बोतल की दोबारा जांच करनी पड़ी। बाद में पता चला कि जो एसिड उसे गलती से लग गया है उसका प्रयोग असल में धातुओं की सतह पर लगाने के लिए किया जाता है। ये दवा के रूप में बहुत कम मात्रा में प्राइवेट पार्ट के मस्सों को हटाने के लिए भी किया जाता है।
कैंसर होने का खतरा
जो एसिड गलती से क्रिस्टीन को लगाया गया वो इतना खतरनाक है कि उससे कैंसर जैसी घातक बीमारी होने का भी खतरा है। क्रिस्टीन ने कहा कि ये जानकारी भी बोतल को पढ़ने के बाद हो सकी। केमिकल की जलन काफी बढ़ गई थी इसलिए उसे तुरंत 35 किमी दूर एक बर्न सेंटर में ले जाया गया। महिला ने कहा कि उसे एक अस्टिटेंट डॉक्टर ने बताया कि, गलती से आपको एसिड का इंजेक्शन लग गया है।
बच्चे की संभावना पर खतरा
क्रिस्टीन का कहना है कि इस हादसे के बाद उन्हें हर पल इस बात का डर रहता है कि, वे शायद अब कभी मां नहीं बन पाएंगी। वे बताती हैं कि, ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब मुझे इसका डर न लगता हो। कई लोग उन्हें दिलासा देते हैं कि, इस हादसे को भूल जाओ, लेकिन उनसे ये नहीं हो पाता। हालांकि उन्होंने पति के साथ मिलकर क्लीनिक पर लापरवाही व असावधानी का आरोप लगाते हुए मार्च में मुकदमा दायर किया। अब वे हर्जाने की मांग कर रहे हैं क्योंकि किसी भी डॉक्टर ने इसकी जिम्मेदारी न लेते हुए अपनी गलती भी नहीं मानी। वकील रॉबर्ट एस. मिलर ने कहा, 'हम डॉ. ब्लूम और अन्य मेन लाइन फर्टिलिटी प्रतिवादियों को उन बेहद गैर-जिम्मेदाराना कार्यों के लिए जिम्मेदार ठहराने का इरादा रखते हैं, जिनके कारण यह डरावना मामला सामने आया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited