Ajab Gajab : टेकऑफ से पहले पायलट ने की ऐसी अनाउंसमेंट, भाग खड़े हुए 19 पैसेंजर्स, जानिए ऐसा क्‍या कहा

Ajab Gajab : इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, टेकऑफ करने से कुछ ही देर पहले पायलट ने अनाउंसमेंट की थी, जिसके आधार पर ही यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतारना पड़ गया। जानिए ऐसा क्‍या कहा ?

​Ajab Gajab, Pilot announcement before take off, EasyJet Flight

पैसेंजर्स ने छोड़ी फ्लाइट। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Ajab Gajab : क्‍या कभी आपने सोचा है कि, आप फ्लाइट में बैठ चुके हों और तभी आप से एक ऐसी बात कह दी जाए कि आपको फ्लाइट से नीचे उतरना पड़े, उस वक्‍त आप क्‍या करेंगे ? जी हां, ऐसा ही हुआ है एक फ्लाइट में जहां यात्रियों के बैठने के कुछ ही देर के बाद पायलट ने ऐसी अनाउंसमेंट कर दी कि 19 लोगों को फ्लाइट से नीचे उतरना पड़ गया। इस बात से लैंजारोटे (Lanzarote) से लिवरपूल (Liverpool) जा रही ईजीजेट फ्लाइट (EasyJet Flight) पर सवार यात्रियों का गुस्‍सा ठीक उसी समय एयरलाइन पर उतर गया। बहरहाल, एक पूरे घटनाक्रम का एक शख्‍स ने वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

क्‍या कहा पायलट ने

इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, टेकऑफ करने से कुछ ही देर पहले पायलट ने अनाउंसमेंट की थी, जिसके आधार पर ही यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतारना पड़ गया। दरअसल, पायलट की अनाउंसमेंट को वीडियो में बखूबी सुना जा सकता है। पायलट ने कहा कि, 'फ्लाइट पर आने के लिए आप सभी का आभार। हम आपको बता देना चाहते हैं कि, फ्लाइट पर लोग काफी ज्‍यादा हो गए हैं, इसलिए अचानक से फ्लाइट काफी भारी हो गई और उड़ान भरने स्थिति में नहीं है। हवा की स्थिति, मौसम और सुरक्षा कारणों के चलते फ्लाइट टेकऑफ नहीं कर पाएगी। लिहाजा आप सभी में से 20 यात्री लिवरपूल न जाने का विकल्‍प चुन सकते हैं।'

सोशल मीडिया पर वायरल

घटनाक्रम पांच जुलाई का बताया जा रहा है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि, अनाउंसमेंट होते ही 19 यात्री स्‍वेच्‍छा से ही फ्लाइट से उतर गए और फ्लाइट तकरीबन 2 घंटे लेट हो गई। पैसेंजर्स ने बताया कि, फ्लाइट के टेकऑफ करने का टाइम रात 9 बजकर 45 मिनट पर और अनाउंसमेंट के बाद फ्लाइट 11 बजकर 30 मिनट पर टेकऑफ कर पाई।

एयरलाइन का पक्ष जानिए

वहीं, ये भी दावा किया जा रहा है कि, EasyJet एयरलाइन ने पैसेंजर्स को वैकल्पिक व्‍यवस्‍था दी थी और 500 यूरो तक रिफंड करने की बात कही है। कंपनी ने ये भी कहा है कि, 'यात्रियों की सुरक्षा का ख्‍याल रखना हमारा सर्वोच्च दायित्‍व और प्राथमिकता है।' हालांकि इस पूरे मामले पर एक्सपर्ट्स ने भी राय व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने कहा है कि, 'सुरक्षा कारणों के चलते एयरलाइन ऐसे फैसले लेती रहती है, ये बहुत आम बात है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited