Ajab Gajab : टेकऑफ से पहले पायलट ने की ऐसी अनाउंसमेंट, भाग खड़े हुए 19 पैसेंजर्स, जानिए ऐसा क्‍या कहा

Ajab Gajab : इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, टेकऑफ करने से कुछ ही देर पहले पायलट ने अनाउंसमेंट की थी, जिसके आधार पर ही यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतारना पड़ गया। जानिए ऐसा क्‍या कहा ?

पैसेंजर्स ने छोड़ी फ्लाइट। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Ajab Gajab : क्‍या कभी आपने सोचा है कि, आप फ्लाइट में बैठ चुके हों और तभी आप से एक ऐसी बात कह दी जाए कि आपको फ्लाइट से नीचे उतरना पड़े, उस वक्‍त आप क्‍या करेंगे ? जी हां, ऐसा ही हुआ है एक फ्लाइट में जहां यात्रियों के बैठने के कुछ ही देर के बाद पायलट ने ऐसी अनाउंसमेंट कर दी कि 19 लोगों को फ्लाइट से नीचे उतरना पड़ गया। इस बात से लैंजारोटे (Lanzarote) से लिवरपूल (Liverpool) जा रही ईजीजेट फ्लाइट (EasyJet Flight) पर सवार यात्रियों का गुस्‍सा ठीक उसी समय एयरलाइन पर उतर गया। बहरहाल, एक पूरे घटनाक्रम का एक शख्‍स ने वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें

क्‍या कहा पायलट ने

इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, टेकऑफ करने से कुछ ही देर पहले पायलट ने अनाउंसमेंट की थी, जिसके आधार पर ही यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतारना पड़ गया। दरअसल, पायलट की अनाउंसमेंट को वीडियो में बखूबी सुना जा सकता है। पायलट ने कहा कि, 'फ्लाइट पर आने के लिए आप सभी का आभार। हम आपको बता देना चाहते हैं कि, फ्लाइट पर लोग काफी ज्‍यादा हो गए हैं, इसलिए अचानक से फ्लाइट काफी भारी हो गई और उड़ान भरने स्थिति में नहीं है। हवा की स्थिति, मौसम और सुरक्षा कारणों के चलते फ्लाइट टेकऑफ नहीं कर पाएगी। लिहाजा आप सभी में से 20 यात्री लिवरपूल न जाने का विकल्‍प चुन सकते हैं।'

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर वायरल

घटनाक्रम पांच जुलाई का बताया जा रहा है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि, अनाउंसमेंट होते ही 19 यात्री स्‍वेच्‍छा से ही फ्लाइट से उतर गए और फ्लाइट तकरीबन 2 घंटे लेट हो गई। पैसेंजर्स ने बताया कि, फ्लाइट के टेकऑफ करने का टाइम रात 9 बजकर 45 मिनट पर और अनाउंसमेंट के बाद फ्लाइट 11 बजकर 30 मिनट पर टेकऑफ कर पाई।

संबंधित खबरें
End Of Feed