Ajab Gajab : आओ, खाओ और AC की हवा में सो जाओ...इस रेस्‍तरां के मालिक ने कस्‍टमर्स को दिया शानदार ऑफर

Ajab Gajab : जॉर्डन की राजधानी अम्‍मान में मायाब नाम का एक रेस्‍तरां हैं। यहां पर रेस्‍तरां के ओनर ने सोने के लिए एसी वाले कमरे भी बनवा रखे हैं। मतलब ये हुआ है पहले कस्‍टमर यहां पर आएं और फिर सो जाएं।

रेस्‍तरां में अनोखा कॉन्‍सेप्‍ट। (Photo Credit : Video Grab)

Ajab Gajab : टेस्‍टी खाना खाने के बाद गहरी नींद आना स्‍वाभाविक है, आपके साथ भी ऐसा जरूर होता होगा। घर हो, ऑफिस हो या फिर रेस्‍टोरेंट एक बार स्‍वादिष्‍ट खाना मिल जाए फिर लगता है कि अब बस उसी जगह सो जाया जाए। अब आपकी इस फरमाइश को एक रेस्‍टोरेंट ने पूरा कर दिया है। दरअसल, अरब न्यूज़ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, जॉर्डन का एक फेमस रेस्तरां कस्‍टमर्स के लिए अनोखा ऑफर लेकर आया है। यहां पर कस्‍टमर जॉर्डन की नेशनल डिश 'मनसाफ' का ज़ायका लेने के बाद वहीं पर एसी की हवा के बीच सो सकते हैं।

संबंधित खबरें

पेट फुल करें और फरमाएं आराम

संबंधित खबरें

जॉर्डन की राजधानी अम्‍मान में मायाब नाम का एक रेस्‍तरां हैं। यहां पर रेस्‍तरां के ओनर ने सोने के लिए एसी वाले कमरे भी बनवा रखे हैं। मतलब ये हुआ है पहले कस्‍टमर यहां पर आएं और फिर अगर उसके बाद सोने का मन हो तो वहीं पर आराम से कंबल लेकर बेड पर सो जाएं। रेस्‍तरां के मालिक का कहना है कि, मनसाफ पारंपरिक लेवेंटाइन डिश है। ये लैंब (भेड़) से बनाया जाता है और फिर दही की चटनी के साथ पकाकर चावल संग परोसा जाता है। माना जाता है कि, इसे खाने के बाद काफी तेज नींद आती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed