Ajab Gajab: सालासर बालाजी धाम में भक्त ने किया अनोखा दान, स्टाम्प पेपर पर किया एग्रीमेंट

सोशल मीडिया पर सालासर बालाजी धाम की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक स्टाम्प पेपर लेकर खड़ा है। बताया जा रहा है कि बालाजी के इस भक्त ने मंदिर में एक अनोखा दान दिया है।

सालासर बालाजी के भक्त ने किया अनोखा दान

मुख्य बातें
  • शख्स ने दिया मंदिर में अनोखा दान
  • स्टाम्प पेपर पर किया एग्रीमेंट
  • बालाजी के चरणों में समर्पित की खास चीज
Salasar Balaji Donation Agreement: राजस्थान के एक युवा दिलकुश ओझा ने सालासर बालाजी महाराज के दरबार में अनोखा दान दिया है, जिसके बाद वह सुर्खियों में छा गया है। कुछ समय पहले धाम की दान पेटी में दान का एग्रीमेंट निकला है और अब एक युवा दिलकुश ओझा ने धाम के नितिन पुजारी की उपस्थिति में दान का एग्रीमेंट किया, जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, शख्स सालासर बालाजी धाम में अपनी आय का 5% हिस्सा दान करने की शपथ ली है। दिलकुश ने 50 रुपये के गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर पर एक शपथ पत्र तैयार करवाया, जिसमें उन्होंने ये शपथ ली है कि उन्हें जो भी आर्थिक लाभ होगा, उसका 5% हिस्सा वो सालासर बालाजी को आजीवन समर्पित करते रहेंगे। इतना ही नहीं, दिलकुश हर महीने अपनी आय का 2% हिस्सा भी बालाजी मंदिर या फिर सरकारी सेवाओं को दान करेंगे।

सालासर बालाजी के भक्त ने किया अनोखा दान

आर्थिक लाभ का 5% हिस्सा करेंगे दान

इसके अलावा, किसी भी प्रकार के आर्थिक लाभ का 5% हिस्सा वो बालाजी को समर्पित करेंगे। ये सारी बातें उनके द्वारा बनवाए गए शपथ पत्र में लिखी है। 20 सितंबर, 2024 को इस शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर इसे मंदिर कमेटी को सैंपा गया है। सालासर बालाजी धाम में इस तरह के दान का ये पहला मामला है। दिलकुश ने ऐसा कर एक मिशाल पेश की है।
End Of Feed