Ajab Gajab: सऊदी के इस कपल ने लाल सागर में पानी के नीचे रचाई शादी, वीडियो दिल खुश कर देगा

Ajab Gajab: गोताखोर हसन अबू अल-ओला और यास्मीन दफ़्तरदार ने जेद्दाह के तट से कुछ दूर लाल सागर के पानी के अंदर शादी रचाई। इस अंतरंगी कार्यक्रम में साथी गोताखोरों का भी एक ग्रुप मौजूद रहा।

पानी के अंदर शादी रचाने वाला कपल।

पानी के अंदर शादी रचाने वाला कपल।

Ajab Gajab: शादी की उम्र आते ही हर किसी का सपना होता है कि, उसकी शादी दुनिया की सबसे अनोखी और यादगार शादी रहे। ऐसे में पारंपरिक दृष्टि में अक्सर एक खूबसूरत जगह, शानदार पोशाक और कालातीत रोमांस का माहौल तैयार किया जाता है। हालांकि, आजकल दुनिया में ये ट्रेंड काफी पुराना हो चुका है क्‍योंकि आजकल के कपल इनकी जगह और नए-नए तरीके ढूंढ़ चुके हैं। हाल ही में पानी के नीचे शादी करने का एक ट्रेंड काफी विकसित हुआ है। इसमें रोमांच पसंद करने वाले जोड़े समुद्र की सतह के नीचे जन्‍मों-जन्‍म साथ रहने की कथित कसमें खाते हैं। यै एक अनूठा और अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करता है। पानी के अंदर रोमांच और रोमांस की रस्मों को एक साथ एक ही वीडियो में देख यूजर्स भी काफी उत्‍साहित हो गए। ये वीडियो सऊदी अरब का बताया जा रहा है।

जेद्दाह के लाल सागर में हुई शादी

गोताखोर हसन अबू अल-ओला और यास्मीन दफ़्तरदार ने जेद्दाह के तट से कुछ दूर लाल सागर के पानी के अंदर शादी रचाई। इस अंतरंगी कार्यक्रम में साथी गोताखोरों का भी एक ग्रुप मौजूद रहा। इसका आयोजन स्थानीय गोताखोर समूह, सऊदी डाइवर्स द्वारा किया गया था और इसका नेतृत्व कैप्टन फैसल फ्लेम्बन कर रहे थे। गल्फ न्यूज़ की रिपोर्ट है कि टीम ने इस कार्यक्रम में पूरा समर्थन दिया और ये सुनिश्चित किया कि कपल के पास आवश्यक उपकरण हों और यहां तक कि एक आश्चर्यजनक अंडरवॉटर इवेंट का आयोजन भी किया गया।

स्‍कूबा डाइविंग का शौकीन कपल

हसन और यास्मीन दोनों ही स्‍कूबा डाइविंग के शौकीन हैं, इसलिए पानी के नीचे की जगह उनकी शादी के लिए स्वाभाविक विकल्प बन गई। अबू अल-ओला ने कहा कि, 'यह वाकई एक आश्चर्य था। जब हम तैयार हो गए, तो कैप्टन फैसल और टीम ने हमें बताया कि उन्होंने हमारी शादी का जश्न समुद्र के नीचे ही मनाने की योजना बनाई है। यह एक खूबसूरत और अविस्मरणीय अनुभव था।' जब पानी के अंदर ये इवेंट बिना किसी समस्‍या के पूरा हो गया तो अबू अल-ओला ने कहा, 'अलहमदुलिल्लाह, इसमें कोई चुनौती नहीं थी। समारोह सुचारू रूप से चला और हर कोई इस बात से हैरान था कि यह कितना अपरंपरागत और शानदार था।'

कपल का एक ही सपना

इस कपल को उम्मीद है कि उनकी कहानी सिर्फ़ गोताखोरों को ही नहीं, बल्कि अन्य लोगों को भी सऊदी अरब के समुद्री जीवन की प्राकृतिक सुंदरता का पता लगाने के लिए प्रेरित करेगी। अपनी शादी के ज़रिए उनका उद्देश्य सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के व्यापक दृष्टिकोण के साथ देश के पानी के नीचे के अजूबों को बढ़ावा देना भी है। हसन ने निष्कर्ष देते हुए कहा, 'यह एक तरीका है जिससे हम युवाओं के राजकुमार और हमारे महान देश के दूरदर्शी नेता प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विजन को साकार करने में योगदान दे सकते हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited