Ajab Gajab: छात्र ने परीक्षा फॉर्म में माता-पिता में 'इमरान हाशमी' और 'सनी लियोनी' का लिखा नाम, वायरल हुई तस्वीर

Ajab Gajab: कमेंट बॉक्‍स में एक यूजर ने कहा कि, 'कुंदन स्पष्ट रूप से जानता है कि कैसे बयान देना है!' जबकि दूसरे ने कमेंट किया कि, 'यह बॉलीवुड का वह ट्विस्ट है जिसके बारे में हमें नहीं पता था कि हमें इसकी आवश्यकता है!'

छात्र का एप्‍लीकेशन फॉर्म वायरल।

छात्र का एप्‍लीकेशन फॉर्म वायरल।

Ajab Gajab: सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्‍वीरें वायरल होती हैं जिसमें छात्रों द्वारा परीक्षा में दिए गए मजेदार जवाब दिखाए जाते हैं। इस बार मनोरंजन के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। दरअसल, एक छात्र ने परीक्षा के फॉर्म में माता-पिता के स्‍थान पर ऐसा नाम लिखा जिसे पढ़कर यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है। छात्र ने पिता के स्‍थान पर अभिनेता इमरान हाशमी और माता के स्‍थान पर सनी लियोन का नाम लिखा है। ये नाम गलती से टाइप हो गए हैं या मनोरंजन के उद्देश्‍य से बनाई गई फर्जी इमेज है...ये अब तक पता नहीं चल पाया है। यही वजह है कि, टाइम्‍स नाउ नवभारत इस फोटो और इससे जुड़े दावों की पुष्टि नहीं करता है।

कुंदन के 2017-2020 के परीक्षा फॉर्म में दावा किया गया है कि वह उस दौरान बिहार के किसी विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र था। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर रेयर इंडियन इमेजेज नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, इसके साथ एक साधारण कैप्शन लिखा है, 'बॉलीवुड।' इस फोटो को देखने के बाद तकरीबन दो लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है और यूजर्स की ओर से कई मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आई हैं।

कमेंट बॉक्‍स में एक यूजर ने कहा कि, 'कुंदन स्पष्ट रूप से जानता है कि कैसे बयान देना है!' जबकि दूसरे ने कमेंट किया कि, 'यह बॉलीवुड का वह ट्विस्ट है जिसके बारे में हमें नहीं पता था कि हमें इसकी आवश्यकता है!' तीसरे ने कहा कि, 'मुझे लगा कि मैंने सब कुछ देख लिया है, लेकिन यह सबसे बढ़िया है!' कुछ यूजर्स ने तो कुंदन को मज़ाकिया अंदाज़ में फिल्म निर्माण में अपना करियर बनाने का सुझाव दिया। वहीं, एक अन्‍य यूजर ने रचनात्मकता को स्वीकार करते हुए कहा, 'जब आप बॉलीवुड और नौकरशाही को मिलाते हैं तो यही होता है!'

गौरतलब है कि, यह पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवुड स्टार का नाम किसी परीक्षा के दस्तावेज पर लिखकर सामने आ गया हो। इस साल फरवरी में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड पर अभिनेत्री सनी लियोनी का नाम एक वायरल तस्वीर में दिखाया गया था। इस एडमिट कार्ड पर अभिनेत्री की दो तस्वीरों के साथ लियोनी का नाम लिखा था और परीक्षा केंद्र कन्नौज के किसी गर्ल्स कॉलेज के रूप में दर्ज था। हालांकि बाद में उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB) ने सफाई देते हुए कहा था कि एडमिट कार्ड फर्जी था। अधिकारियों ने खुलासा किया कि एक उम्मीदवार ने आवेदन प्रक्रिया के दौरान गलत तस्वीरें अपलोड की थीं। शिकायतों के बाद, भर्ती बोर्ड ने गलत तस्वीरों को खाली फोटो सेक्शन से बदलकर तुरंत समस्या को ठीक कर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited