अजब: भारत के इन बच्चों का टैलेंट देख चीन-अमेरिका रह जाएंगे दंग, दोनों हाथों से लिखते हैं अलग-अलग भाषा

Ajab Gajab News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित वीणा वादिनी पब्लिक स्कूल के 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं के पास अजब टैलेंट है। इस स्कूल के सैकड़ों बच्चे दोनों हाथों से लिख सकते हैं।

दोनों हाथ से लिखते हैं बच्चे

Ajab Gajab News: मध्यप्रदेश के एक स्कूल में बच्चों का बहुत ही अनोखा टैलेंट सामने आया है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सिंगरौली स्थित इस स्कूल के बच्चे एक नहीं बल्कि दोनों हाथों से लिख सकते हैं। सबहे बड़ी हैरान करने वाली बात यह है कि इस स्कूल के बच्चे दोनों हाथों से अलग-अलग भाषा में लिख सकते हैं। यह स्कूल सिंगरौली जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित है। वीणा वादिनी पब्लिक स्कूल के 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं में यह टैलेंट है।

दुनिया में नहीं होगा ऐसा कोई स्कूल

साल 1999 में शुरू हुए इस स्कूल को विरंगत शर्मा नाम के टीचर ने शुरू किया था। विरंगत शर्मा बताते हैं कि उन्हें दोनों हाथ से लिखने की सीख देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद से मिली थी। संभवत: वीणा वादिनी स्कूल देश का पहला ऐसा स्कूल है, जहां के बच्चे ऐसी कला में महारत हासिल कर चुके हैं। इस स्कूल से सभी बच्चों को दोनों हाथ से लिखने की गजब की कला सिखाई जाती है। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। शायद ही दुनिया में कोई ऐसा स्कूल होगा, जहां ऐसी कला सिखाई जाती हो। देखें वीडियो-

End Of Feed