OMG : इस कंपनी ने लाइफटाइम फ्री बर्गर और कोल्‍डड्रिंक देने का किया वादा, बस करना होगा ये काम

Ajab Gajab : कंपनी की ये भी शर्त है कि, प्रतियोगिता केवल संयुक्त राज्य अमेरिका के कानूनी निवासियों के लिए है। जिसके लिए अप्‍लाई करने वाले आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्‍यादा होनी चाहिए।

​Ajab Gajab, Subway Free Burger Offer, Subways New Offer

फ्री बर्गर और कोल्‍डड्रिंक का ऑफर। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Ajab Gajab : आजकल फास्‍टफूड खाना किसे पसंद नहीं होता। बच्‍चे हों या बड़े फास्‍ट फूड जैसे बर्गर, सैंडविच, पिज्‍जा, मोमोज बहुत ही चाव से खाते हैं। कभी न कभी आपके मन में भी ये ख्‍याल जरूर आया होगा कि काश ! ये खाना यूं ही जिंदगी भर के लिए फ्री में मिले। तो आपका इंतजार खत्‍म हुआ, दरअसल फास्ट फूड रेस्तरां फ्रेंचाइजी "सबवे" ने अपने ग्राहकों के लिए एक आकर्षक ऑफर निकला है। इस ऑफर में कंपनी ने एक शर्त पूरी करने पर जिंदगी भर के लिए फ्री सैंडविच और कोल्‍ड ड्रिंक देने का वादा किया है। ये ऑफर सुनते ही आपके मुंह में भी पानी आ गया न, लेकिन जरा ठहरिए ! पहले कंपनी की शर्त तो पढ़ लीजिए।

करना होगा ये काम

कंपनी की शर्त है कि अगर किसी को उनके लाइफटाइम फ्री सैंडविच और कोल्‍ड ड्रिंक वाले ऑफर का लाभ उठाना है तो उनको अपना नाम बदलकर 'सबवे' करना होगा।किसी को भी केवल कंपनी द्वारा इस कॉन्‍टेस्‍ट के तौर पर चुना जाएगा और फिर उसके बाद उन्‍हें अपना नाम लीगल तौर पर बदलना होगा यानी कि हर कागज, पासपोर्ट, ग्रीन कार्ड इत्‍यादि पर उनका नाम सबवे ही हो।

जो लोग भी इस ऑफर में इच्‍छुक हैं उन्‍हें सबसे पहले SubwayNameChange.com पर जाना है और फिर उसके बाद एक अगस्त को सुबह 9 बजे से 4 अगस्त को रात 11:59 बजे के बीच साइन अप करना होगा।

41 लाख का गिफ्ट कार्ड

कंपनी की ये भी शर्त है कि, प्रतियोगिता केवल संयुक्त राज्य अमेरिका के कानूनी निवासियों के लिए है। जिसके लिए अप्‍लाई करने वाले आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्‍यादा होनी चाहिए। सबसे बड़ी और दिलचस्प बात तो ये है कि कंपनी उन लोगों में जो विजेता होगा उसे नाम बदलने के लिए $750 की कानूनी फीस का पेमेंट भी करेगी। वहीं, विजेता को $50,000 (₹4113000) मूल्य के सबवे गिफ्ट कूपन मिलेंगे जिनसे वो लाइफटाइम फ्री के बर्गर-सैंडविच और कोल्‍डड्रिंक का आनंद ले सकता है।

चार महीने में पूरी करें शर्त

कंपनी ने कहा है कि, 'जो व्यक्ति अपना नाम बदलने के लिए सहमत है, उसे ये काम महज चार महीने में पूरा करके दिखाना होगा। ऑफर के आधिकारिक एंट्री फॉर्म में आवेदकों को पूरा नाम, ईमेल पता और जन्म तिथि बतानी होगी। इसके अलावा उनको से कमिटमेंट भी करना होगा कि, 'यदि किसी को चुना जाता है, तो वह अपना पहला नाम 'सबवे' में बदलने के लिए प्रतिबद्ध होगा और फिर फॉर्म को जमा करना होगा।'

विजेता का चयन

वेबसाइट के मुताबिक नियमों का हवाला देते हुए ये कहा गया है कि, सभी योग्य एंट्रीज में से 7 अगस्त, 2023 को या उसी तिथि से थोड़ा आगे-पीछे रैंडम ड्राइंग द्वारा केवल विजेता का चयन होगा। उसके बाद प्रवेश फॉर्म में उनके द्वारा उपलब्‍ध कराई गई जानकारी का उपयोग करके उन्‍हें इस बारे में अवगत कराया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited