होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Ajab Gajab: अमीर शुगर डैडी की तलाश में है ये महिला, जारी हुए विज्ञापन को पढ़कर इंटरनेट पर छिड़ी बहस

Ajab Gajab: शियान एक ओनलीफैंस मॉडल हैं। इन्‍होंने विज्ञापन पर 2,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 1.08 लाख रुपये) खर्च किए और इसे अपना जीवन बदलने का सही अवसर माना। विज्ञापन में लिखा गया- 'क्या आप अमीर, बूढ़े और अकेले हैं? मैं एक शुगर डैडी की तलाश में हूं।'

शियान फॉक्स का ट्रक पर लगा विज्ञापन। (photo credit- daily mail)शियान फॉक्स का ट्रक पर लगा विज्ञापन। (photo credit- daily mail)शियान फॉक्स का ट्रक पर लगा विज्ञापन। (photo credit- daily mail)
शियान फॉक्स का ट्रक पर लगा विज्ञापन। (photo credit- daily mail)

Ajab Gajab: 'शुगर डैडी' की तलाश के विज्ञापन इन दिनों इंटरनेट पर काफी तेज वायरल हुए हैं। कई बार ऐसा करने वाले लोग लोकप्रियता पाने के लिए तरह-तरह के अनोखे तरीके अपनाते हैं। हाल ही में ऐसा एक मामला चर्चा में आया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की 22 वर्षीय शियान फॉक्स ने एक बिलबोर्ड पर शुगर डैडी की तलाश का विज्ञापन जारी किया है। शियान ने एक विज्ञापन में एक अमीर शुगर डैडी खोजने की बात कही और अपनी तस्‍वीर के साथ उसका फोन नंबर और इंस्टाग्राम हैंडल (shiannefoxx) शेयर किया। इस ट्रक को सिडनी के एक मोसमैन में देखा गया।

गौरतलब है कि, शियान एक ओनलीफैंस मॉडल हैं। इन्‍होंने विज्ञापन पर 2,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 1.08 लाख रुपये) खर्च किए और इसे अपना जीवन बदलने का सही अवसर माना। इनके द्वारा जारी विज्ञापन में लिखा गया- 'क्या आप अमीर, बूढ़े और अकेले हैं? मैं एक शुगर डैडी की तलाश में हूं।' जैसे ही ट्रक मोसमैन की सड़कों से गुजरा, यह जल्दी ही चर्चा का विषय बन गया। इसके तुरंत बाद ये फोटो वायरल हो गई और शियान के पास मैसेज और कॉल्‍स की बाढ़ आ गई। news.com.au से बात करते हुए , महिला ने खुलासा किया कि वह केवल उन लोगों को जवाब देती है जो अपने बैंक बैलेंस का स्क्रीनशॉट भेजते हैं। इच्छुक पुरुषों में मोसमैन निवासी एक धनी, बुजुर्ग व्यक्ति भी शामिल है, जिसकी संपत्ति 15 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 82 करोड़ रुपये) से अधिक है, जिसे वह अपना सबसे पसंदीदा उम्मीदवार मानती है।

इस फोटो ने वायरल होते ही एक नए विवाद को भी जन्‍म दे दिया। मोसमैन के कई निवासियों ने इसे पूरी तरह से अस्वीकार्य बताते हुए इसकी निंदा की। सोशल मीडिया पर एक मां ने साझा किया, 'मेरे सात वर्षीय बेटे ने इसे पढ़ा और पूछा कि इसका क्या मतलब है। यह दुनिया कहां जा रही है?' अन्य लोगों ने शियान को 'गोल्ड डिगर' करार दिया। ट्रोलर्स को जवाब देते हुए, उन्होंने याहू न्यूज़ से कहा , 'जो लोग नाखुश हैं, वे मेरे जैसे आकर्षक नहीं हैं और अपनी 9 से 5 की नौकरी में फंसे हुए हैं - इसलिए वे नाराज़ हैं।' हालांकि, ट्रोलिंग के बाद भी शियान इसे सफलता की ओर एक कदम मानती हैं। उनका दावा है कि उन्होंने इस महीने अकेले ओनलीफैंस से 100,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 54 लाख रुपये) कमाए हैं, जो कई लोगों की वार्षिक आय के बराबर है। अपने फैसले पर भरोसा रखते हुए, वह बेहतर भविष्य को सुरक्षित करने के अपने दृष्टिकोण पर कायम हैं।

End Of Feed