होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

OMG : इस महिला को है टैटू बनवाने का नशा, बॉडी पर 800 टैटू होने के बाद भी नहीं रुकी; किया ये हाल

Ajab Gajab : इस महिला का नाम मेलिसा स्लोअन है। वे बताती हैं कि, 'मुझे लगता है कि मेरे शरीर पर लगभग 800 टैटू हैं। मैं टैटू बनवाना बंद नहीं कर सकती क्योंकि मेरे लिए ये एक हाथ या पैर खोने जैसा है। यह मेरे लिए ऐसी लत की तरह है, जो कभी रुकने वाली नहीं है।

​ajab gajab, most tattooed woman in world, 800 tattoo on woman​ajab gajab, most tattooed woman in world, 800 tattoo on woman​ajab gajab, most tattooed woman in world, 800 tattoo on woman

टैटू बनाने वालीं मेलिसा स्लोअन। (Photo Credit : Daily Star)

Ajab Gajab : ब्रिटेन की एक महिला की कहानी इन दिनों काफी ज्‍यादा चर्चा में आ गई है। इस महिला को टैटू और उसकी स्‍याही का नशा है। वो खुद बताती है कि उसे अपना आधा जीवन खुद को बोल्ड डिजाइनों में ढकने में बिताया है और अब वो शारीरिक समस्‍याओं से जूझ रही है। टैटू के नशे का कारण महिला की निजी जिंदगी पर इस कदर पड़ा कि उसके दोनों बच्‍चे उसे सनकी मानने लगे। यही नहीं इस महिला के टैटू के नशे की हद तो तब हो गई जब लोगों को ये पता चला कि वो आधी रात में अपने पति पर टैटू की स्‍याही लगवातह है। हालांकि महिला का मानना है कि, अपने टैटू को ठीक कराने के लिए वो हर संभव कोशिश करेंगी।

शरीर पर हैं 800 टैटू

डेली स्‍टार की रिपोर्ट के मुताबिक, 46 वर्षीय इस महिला का नाम मेलिसा स्लोअन है। वे बताती हैं कि, 'मुझे लगता है कि मेरे शरीर पर लगभग 800 टैटू हैं। मैं टैटू बनवाना बंद नहीं कर सकती क्योंकि मेरे लिए ये एक हाथ या पैर खोने जैसा है। यह मेरे लिए ऐसी लत की तरह है, जो कभी रुकने वाली नहीं है।' मेलिसा ने कहा कि, उसने 20 साल की उम्र में पहला टैटू अपने तत्कालीन ब्‍वॉयफ्रेंड का बनवाया था। तब उनके चेहरे पर कुछ निशान थे और उन्हें यह पसंद आने लगा। वे इस बात को खुद कहती हैं कि उन्‍हें सुई चुभने का दर्द बेहद पसंद है।

हफ्ते में बनवाती हैं इतनी डिजाइन

End Of Feed