'मेरे घर पर कोई बीमार है..' कैश और जेवर चुराने के बाद चोर ने घर में छोड़ा लेटर, लिखी ये बातें

Ajab Gajab: 79 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक चिथिराई सेल्विन के घर चोरी हुई। चोर 60,000 रुपये कैश, दो जोड़ी सोने की बालियाँ और चांदी की पायलें ले गया है। चोर ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर में एक नोट छोड़ा जिसमें कई अहम बातें लिखी थीं।

घर से कैश और जेवर चोरी।

घर से कैश और जेवर चोरी।

मुख्य बातें
  • तमिलनाडु में तूतीकोरिन जिले में चोरी का अजीबोगरीब मामला
  • चोर ने 60 हजार कैश और सोने-चांदी के जेवर चुराए
  • मजबूरी की बात कहकर एक महीने में लौटाने का किया वादा

Ajab Gajab: तमिलनाडु में तूतीकोरिन जिले के एक मोहल्‍ले में लोग उस वक्‍त हैरान रह गए जब उनको पता चला चोरी के बाद चोर ने पत्र छोड़ा है। यहां पर एक घर में चोरी हुई थी जिसकी सूचना पर पुलिस पहुंची और तलाशी लेने पर घर से कैश और जेवर गायब मिले। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वारदात 79 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक चिथिराई सेल्विन के घर पर हुई, जिसमें वे पत्नी और चार बच्‍चों के साथ रहते हैं। दंपति 17 जून को चेन्नई में अपने बेटे के परिवार से मिलने के लिए एक नौकरानी के भरोसे घर से निकले थे। हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार, जब नौकरानी मंगलवार रात को घर पहुंची तो उसने पाया कि कोई अंदर घुस आया है और उसने पुलिस को फोन किया।

पुलिस ने बताया है कि, चोर 60,000 रुपये कैश, दो जोड़ी सोने की बालियाँ और चांदी की पायलें ले गया है। चोर ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर में एक नोट छोड़ा जिसमें लिखा था कि, 'मुझे माफ़ कर दो। मैं एक महीने में इसे वापस कर दूंगा। मेरे घर में कोई बीमार है।' बता दें कि, ये पहली बार नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई जगहों पर ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में एक और डांस का वीडियो वायरल, शख्‍स का कॉन्फिडेंस देख फैन हुए यूजर्स

इससे पहले चीन के शंघाई में चोर ने एक दुकान में चोरी करने के बाद नोट छोड़ा था जिसमें लिखा था कि, 'अपने एंटी-थेफ्ट सिस्टम को अपग्रेड करें।' इस घटना में दुकान से एक एप्पल मैकबुक और एक घड़ी गायब थी। चहारदीवार से अंदर आने के बाद चोर ने माल पर हाथ साफ कर दिया था। चोर ने चोरी के बाद नोट में लिखा था कि, 'प्रिय बॉस, मैंने एक कलाई घड़ी और एक लैपटॉप ले लिया है। आपको अपने एंटी थेफ्ट सिस्‍टम में सुधार करना चाहिए। मैंने सभी फ़ोन और लैपटॉप नहीं लिए, क्योंकि मुझे डर था कि इससे आपके व्यवसाय को नुकसान पहुंच सकता है। अगर आपको अपना लैपटॉप और फ़ोन वापस चाहिए तो मुझसे संपर्क करें।' हालांकि, पुलिस ने चोर द्वारा छोड़े गए फ़ोन नंबर और अन्‍य पब्लिक कैमरों का इस्‍तेमाल कर अपराधी का पता लगा लिया था। पुलिस ने बताया था कि, चोर को शंघाई से निकलने वाली ट्रेन में पकड़ा गया, चोरी का सामान उस वक्‍त भी उसके पास था और सामान बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited