Ajab Gajab: चोरी भूलकर कमरे में नॉवेल पढ़ने बैठ गया चोर, अचानक आया होश और फिर जो हाल हुआ...

Ajab Gajab: चोर को जो किताब पढ़ते हुए पकड़ा गया, वह जियोवानी नुची की 'द गॉड्स एट सिक्स ओक्लॉक' थी। किताब के लेखक को जब इस मामले के बारे में पता चला तो उसे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि उन्होंने ऐसी किताब लिखी है, जो ध्यान भटकाने वाली है।

नॉवेल पढ़ने बैठ गया चोर। (प्रतीकात्‍मक फोटो)
मुख्य बातें
  • अपार्टमेंट चोरी करने गया चोर नॉवेल देख भूल गया चोरी
  • होश आते ही भागने की कोशिश के दौरान लोगों ने पकड़ा
  • किताब के लेखक ने वही नॉवेल आरोपी को गिफ्ट करने की कही बात

Ajab Gajab: 'किताबें इंसान की अच्‍छी दोस्‍त होती हैं और जीने का नजरिया बदल देती हैं।' ये कहावत उस वक्‍त चरितार्थ हो गई जब चोरी के उद्देश्‍य से अपार्टमेंट में घुसा चोर नॉवेल देख चोरी भूलकर नॉवेल पढ़ने बैठ गया। दावा है कि, 38 वर्षीय अज्ञात आरोपी बालकनी के जरिए इतालवी राजधानी के अपार्टमेंट में घुसा, लेकिन जब उसने पलंब के किनारे रखी मेज पर होमर के इलियड की एक किताब देखी तो उसका ध्यान तुरंत भटक गया। हालांकि, टाइम्‍स नाउ नवभारत ऐसे किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है।

एनबीसी15 की रिपोर्ट के अनुसार, चोरी के समय घर में मौजूद 71 वर्षीय मकान मालिक ने संदिग्ध शख्‍स को पहचान लिया और उससे पूछताछ की। मगर चोर नॉवल पढ़ने में इतना तल्‍लीन हो चुका था कि उसे पकड़े जाने का डर ही नहीं रहा और वो नॉवेल पढ़ता रह गया। समाचार आउटलेट ने यह भी बताया कि जैसे ही अपराधी को होश आया तो उसने उस बालकनी से भागने का प्रयास किया जहां से वह अंदर आया था, लेकिन तब तक उसे तुरंत पकड़ लिया गया।

बता दें कि, चोर को जो किताब पढ़ते हुए पकड़ा गया, वह जियोवानी नुची की 'द गॉड्स एट सिक्स ओक्लॉक' थी। किताब के लेखक को जब इस मामले के बारे में पता चला तो उसे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि उन्होंने ऐसी किताब लिखी है, जो ध्यान भटकाने वाली है। उन्होंने इतालवी प्रकाशन इल मेसागेरो से कहा, 'यह शानदार है। मैं रंगे हाथों पकड़े गए व्यक्ति को ढूंढ़कर उसे किताब देना चाहूंगा, क्योंकि किताब पढ़ते-पढ़ते ही उसे गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। मैं चाहूंगा कि वह इसे पूरा पढ़ ले।' चोर ने कथित तौर पर कहा कि वह उसी इमारत में रहने वाले अपने दोस्त से मिलने के लिए बालकनी पर चढ़ रहा था।

End Of Feed