गजब है ये कंपनी, एम्‍प्‍लॉयज की दी एक महीने की छुट्टी, सैलरी भी नहीं कटी, कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

Ajab Gajab : मामला ब्रिटेन का बताया गया है जहां पर कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को एक महीने की छुट्टी दी। इतना ही नहीं सभी लोगों को पूरी सैलरी भी दी गई। कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ जो हंटर (Jo Hunter) ने ये फैसला लिया।

कंपनी ने दी पेड लीव। (सांकेतिक फोटो)

Ajab Gajab : आजकल हर शख्‍स की इच्‍छा होती है कि उसे ऐसी कंपनी में जॉब मिले जहां पर वो तमाम सुविधाओं का लाभ उठा सके, सैलरी टाइम पर मिले और अनगिनत छुट्टियां मिलें। ड्रीमजॉब को लेकर लोगों के अपने-अपने फंडे हैं। सोशल मीडिया पर ऑफिस कल्‍चर पर बनी कई रील्‍स और कई वीडियोज आपने देखे ही होंगे, जिन्‍हें लोग मजे लेकर एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं। हालांकि कर्मचारियों का कहना होता है कि, कंपनियों में छुट्टियों को लेकर काफी ज्‍यादा टेंशन होती है। मगर हम आपको बता दें कि बहुत सी कंपनियां ऐसी होती हैं जो अपने एम्‍प्‍लॉयज का पूरा ध्‍यान रखते हैं। ऐसी ही एक कंपनी इन दिनों काफी ज्‍यादा चर्चा में आ गई है। यहां बॉस ने अपने एम्‍प्‍लॉयज को बिना सैलरी काटे एक-एक महीने के लिए लीव भेज दिया।

संबंधित खबरें

यहां का है मामला

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट में ये मामला इन दिनों छाया हुआ है। दरअसल, मामला ब्रिटेन का बताया गया है जहां पर कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को एक महीने की छुट्टी दी। इतना ही नहीं सभी लोगों को पूरी सैलरी भी दी गई। कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ जो हंटर (Jo Hunter) ने ये फैसला लिया। उनका मानना है कि जब एम्‍प्‍लॉयज में प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी तभी कंपनी को भी ग्रोथ मिलेगी। जो हंटर ये भी कहते हैं कि हर बॉस को आजकल ऐसा ही करना चाहिए और कर्मचारियों के साथ शिष्‍टता से पेश आना चाहिए, तभी वे मन लगाकर बेहतर काम करके आउटपुट दे पाएंगे।

संबंधित खबरें

कोरोना काल में सुविधा

कंपनी के सीईओ ने कहा है कि, 'कोरोना काल में कर्मचारियों को ये सुविधा दी गई थी। चूंकि हमारा काम स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज से जुड़ा है इसलिए अगस्‍त महीने में इतना ज्‍यादा काम नहीं होता है। तभी सबको हमने छुट्टियां देने का फैसला लिया है। हालांकि एम्‍प्‍लॉयज के लीव पर जाने से कोई खास नुकसान फिलहाल कंपनी को नहीं हुआ है, लेकिन अब इस फैसले के बाद हमें कई लोग जॉब के लिए अप्रोच कर रहे हैं।'

संबंधित खबरें
End Of Feed