Ajab Gajab : 'भूतों' के साथ रहता है यह कपल, बाथरूम से लेकर बिस्तर तक करते हैं शेयर
Ajab Gajab : मामला लैन्डुडनो, वेल्स का है। जेन बताती हैं कि, उसकी दिवंगत मां ने उसकी पीठ थपथपाई थी, जिनका 2019 में निधन हो चुका है। डेविड के साथ अपने रिश्ते के शुरुआती दिनों के बारे में बताते हुए वे बोलीं कि, सप्ताह में कई बार उनको आत्माओं का एहसास होता है।
इस कपल के घर में रहती हैं आत्मा। (फोटो क्रेडिट : जेन ड्रू/SWUNS)
Ajab Gajab : कभी-कभी लोगों के जीवन में ऐसे अनुभव होते हैं कि वो लोगों को बेहद अजीबोगरीब लगते हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, एक महिला ने सनसनीखेज दावा कर सबको चौंका दिया है। उसने कहा है कि, वो अपने उन रिश्तेदारों के घर को शेयर कर रही है जो कि इस दुनिया में हैं ही नहीं। इतना ही नहीं वे मृत रिश्तेदार महिला और उसके पति के साथ साथ सोफे पर बैठते हैं और यहां तक कि रात में उनका बिस्तर भी साझा करते हैं। 59 वर्षीय जेन ड्रू का दावा है कि उनकी मां मैरी और दादी, क्लारा की आत्माएं अक्सर जोड़े के लिविंग रूम में घूमती रहती हैं, जबकि उनके 68 वर्षीय पति डेविड ड्रू ने भी जेन के पिता के भूत को उस बार के पीछे खड़े देखा है।
इस तरह कपल को हुआ एहसास
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला लैन्डुडनो, वेल्स का है। जेन बताती हैं कि, उसकी दिवंगत मां ने उसकी पीठ थपथपाई थी, जिनका 2019 में निधन हो चुका है। डेविड के साथ अपने रिश्ते के शुरुआती दिनों के बारे में बताते हुए वे बोलीं कि, सप्ताह में कई बार उनको आत्माओं का एहसास होता है। डेविड 50 से अधिक वर्षों तक एक मनोचिकित्सक के तौर पर काम कर चुके हैं और अब व्हीलचेयर पर हैं। वे कहते हैं- 'मैं अगले साल 70 साल का हो जाऊंगा और मेरा सबसे पहला अनुभव तब हुआ जब मैं तीन साल का था। मैं हर समय लोगों को देखता हूं और जेन की मां के निधन के नौ महीने बाद मैंने उसे मुस्कुराते हुए, मेरी ओर देखते हुए देखा। मैं वास्तव में कभी भी अपना नहीं देखता हूं रिश्तेदार लेकिन 1979 में मैंने अपनी मां को उनके निधन के तुरंत बाद देखा था और उसके बाद मैंने उन्हें कभी नहीं देखा।' जबकि जेन कहती हैं कि, ' डेविड कभी-कभी मेरी मां और दादी को लाउंज में बैठे देखता है। हमारे पास एक बार हुआ करता था और डेविड कभी-कभी मेरे पिता को बार के पीछे भी देखता था। हम बिस्तर पर होते थे और बिस्तर में गिरावट महसूस करते थे।'
डरा देने वाली फीलिंग
डेविड बताते हैं कि, 'पिछले कुछ वर्षों में यह सामान्य हो गया है। मेरी मां को मरे अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन उन्हें मेरा ध्यान आकर्षित करने के लिए मेरी पीठ में हाथ डालने की आदत थी। एक रात मैं बिस्तर पर बैठा था और मुझे ऐसा महसूस हुआ मेरी पीठ पर किसी ने थपथपाया तो मुझे पता चल गया कि यह वही हैं।' जेन कहती हैं कि, 'जब घर में चीजें हिलती हैं तो मैं चौंक जाती हूं। डेविड ने काउंटर के पीछे एक शेविंग मिरर रखा था और वह उछलकर फर्श के ऊपर एक सेकंड के लिए मंडराया और फिर गिर गया और ऐसा तीन बार हुआ। यह तब हुआ जब डेविड यहां नहीं था और अगर वह यहां होता, तो वह इसे समझाने में सक्षम होता। ऐसे एहसास मुझे डराते हैं।'
आत्माओं में दिलचस्पी
जेन ने याद करते हुए कहा कि, 'मुझे हमेशा से आत्माओं में थोड़ी दिलचस्पी रही है और मेरी दादी को परिवार के विभिन्न सदस्यों के भूतों को देखने का पूर्वाभास होता था। मुझे विश्वास था कि मृत्यु के बाद कुछ होता है, लेकिन यह कहने का मतलब यह नहीं है कि हर किसी को ऐसा होता है। जब मैं डेविड से मिलने गई थी पहली बार तो मां ने ब्लैकपूल के स्टेज शो में उसे देखने जाने के लिए मेरे लिए टिकट खरीदे थे। इंटरवल में उसने मुझसे कहा तुम वह लड़की हो जिससे मैं शादी करने जा रहा हूं। इसके कुछ हफ्ते बाद मैंने उसे पढ़ने के लिए फोन किया और इसके बजाय वह मुझे ड्रिंक के लिए ले गया। एक साल बाद हमने शादी कर ली।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited