गजब टोपीबाज है यह लड़की! खुद कमाती है 11 हजार रुपये, दूल्हा चाहिए 80 लाख वाला, डिमांड भी महारानियों वाले

Ajab Gajab News: तलाकशुदा लड़की खुद सिर्फ 11 हजार रुपये महीना ही कमाती है। हालांकि, उसके शौक रानियों वाले और डिमांड महारानियों वाले हैं। लड़की को 80 लाख के पैकेज वाला दूल्हा चाहिए।

dulhan demand

दुल्हन की अजीबोगरीब डिमांड (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • तलाकशुदा लड़की ने शादी के लिए निकाला विज्ञापन
  • अजीबोगरीब डिमांड देख पकड़ लेंगे अपना माथा
  • पति चाहिए 80 लाख रुपये पैकेज वाला
Ajab Gajab News: आजकल लोग अपनी शादी के लिए मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर विज्ञापन डालते हैं। इसके साथ ही लोग अपनी डिमांड भी शेयर करते हैं कि उन्हें शादी के लिए किस तरह का पार्टनर चाहिए। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक विज्ञापन इन दिनों छाया हुआ है। इसमें एक तलाकशुदा लड़की ने अपने जीवनसाथी के भीतर ऐसी-ऐसी क्वालिटी की डिमांड की है। जिसे देखकर आपका भी माथा भन्ना जाएगा। तलाकशुदा महिला ने अपने होने वाले दूल्हे में बहुत ही अजीबोगरीब डिमांड रखी है।

तलाकशुदा लड़की की डिमांड सुन सोच में पड़ जाएंगे

इस तलाकशुदा लड़की की उम्र 39 साल है और उसे 34 से लेकर 39 साल के बीच की उम्र का दूल्हा चाहिए। इसके साथ ही दूल्हे की कमाई भी साल में 30 लाख रुपये होनी चाहिए। अगर दूल्हा NRI है तो उसकी कमाई 80 लाख रुपये सालाना होनी जरूरी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि खुद लड़की सिर्फ 11 हजार रुपये महीना ही कमाती है। हालांकि, लड़की के शौक रानियों वाले हैं। इसके अलावा लड़की के डिमांड महारानियों वाले हैं।महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली लड़की ने अपने बायोडाटा में बताया कि वह पेशे से टीचर है।
लड़की ने बताया कि उसका तलाक हो चुका है और दोबारा शादी करना चाहती हौ। लड़की ने डिमांड की है कि उसका होने वाला जीवनसाथी भारत, अमेरिका या फिर यूरोप में रहता हो। लड़की ने विज्ञापन में अपनी पसंद भी बताई है। लड़की यात्रा के दौरान फाइव स्टार होटल में रहना पसंद करती है। उसके होने वाले पति के पास कम से कम 3+ BHK का घर हो। इस घर में लड़की अपने माता-पिता के साथ रह सके। वह घर का काम भी नहीं संभाल पाएगी इसलिए घर में नौकरानी होनी जरूरी है। विज्ञापन के अनुसार, लड़की की प्राथमिकता में सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़का है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited