Ajab Gajab : जन्‍म लेते ही करोड़ों की मालकिन बन गई ये बच्‍ची, सच्‍चाई जानकर आप भी कहेंगे- 'जिंदगी हो तो ऐसी'

Ajab Gajab : अमेरिका में एक बच्‍ची जन्‍म लेते ही करोड़ों की मालकिन बन गई है। दरअसल, उनके जन्‍म के बाद ही उसे आलीशान हवेली, महंगी कारें और नौकर-चाकर की व्‍यवस्‍था मिल गई।

​Ajab Gjab, Baby girl become millionare, Weired News

बैरी ड्रिविट-बार्लो की नातिन। (फोटो क्रेडिट : @saffron_db /Instagram)

Ajab Gajab : आज हम आपको ऐसी एक बच्‍ची के बारे में बताने जा रहे हैं जो जन्म लेने के साथ ही करोड़पति बन गई। जी हां, जन्‍म लेते ही उसके नाम आलीशान हवेली, महंगी कारें और नौकर-चाकर की व्‍यवस्‍था हो गई। ये सब उसे जिस शख्‍स ने दिया वो है उसके नाना ने। दरअसल, घर में नातिन के आते ही वे इतने खुश हो गए कि उन्होंने उसके नाम 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का एक ट्रस्ट फंड भी उसके नाम कर द‍िया।

यह भी देखें : 'बेटे के लिए नहीं अपनी मौज मस्‍ती के लिए कमाया पैसा'..इस ताऊ की बातें हंसाकर पागल कर देंगी

अमेरिका है पूरा मामला

डेली मेल की रिपोर्ट में बताया गया है कि, अमेरिका में रहने वाले बैरी ड्रिविट-बार्लो (Barrie Drewitt-Barlow) की पुत्री ने एक लड़की को जन्‍म दिया। इस खबर से बैरी इतने ज्‍यादा प्रसन्‍न हो गए कि उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर उसकी फोटोज शेयर कीं और अपनी खुशी बयां की। इतना ही नहीं करोड़ों की हवेली और गाड़ी उन्‍होंने नातिन के नाम कर दिए।

यह भी देखें : गाय के साथ खेलते बच्‍चों का ये क्‍यूट अंदाज आपका दिल जीत लेगा, आप भी कह उठेंगे- 'बच्‍चे मन के सच्‍चे'

गिफ्ट की करोड़ों की हवेली

बैरी ड्रिविट-बार्लो ने जो हवेली अपनी नातिन के नाम की है उसकी कीमत तकरीबन 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा बैरी ने 52 करोड़ रुपये का ट्रस्ट फंड भी नातिन के नाम किया है जिसकी जानकारी उन्‍होंन स्‍वयं दी है। इंस्‍टाग्राम पर बैरी ने तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा कि, 'आज मेरी 23 साल की बेटी सैफ्रन ड्रिविट-बार्लो ने एक बच्ची को जन्म दिया। हम बेहद खुश हैं। हमने अपनी नातिन को नेग दिया है। उन्‍होंने ये भी बताया है कि जिस हवेली को उन्‍होंने नातिन के नाम किया है उसे उन्‍होंने अपने लिए खरीदा था, लेकिन अब चूंकि ये हवेली उनकी नातिन की हो चुकी है इसलिए उसी के हिसाब से इंटीरियर डिजाइन कराएंगे।

यह भी देखें : इस बंदर का हेयर स्‍टाइल देख सलमान खान भी हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट, आप भी डालें नजर

कौन है बच्‍ची के नाना

नातिन को करोड़ों की संपत्ति गिफ्ट करने वाले बैरी ड्रिविट-बार्लो इंस्टाग्राम पर खुद को आर्टिस्‍ट बताते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि, वे 1600 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। हालांकि परिवार को इस तरह के गिफ्ट्स देने को लेकर वे चर्चा में बने ही रहते हैं। क्रिसमस के मौके पर वे धड़ल्‍ले से खर्च करते हैं और पिछले ही साल उन्‍होंने 4 मिल‍ियन पाउंड खर्च कर दिए थे। वहीं, ये भी पता चलता है कि बैरी समलैंगिक हैं और 1999 में सरोगेसी से उनके घर ट्विंस ने जन्‍म लिया था, जिसके बाद 2019 में अपने पार्टनर टोनी से जुदा हो गए थे। उनके दो बच्‍चों में एक बेटी सैफ्रन ने इस बार बच्‍ची को जन्‍म दिया है उसी के नाम बैरी ने करोड़ों की संपत्ति कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited