होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Ajab Gajab : जन्‍म लेते ही करोड़ों की मालकिन बन गई ये बच्‍ची, सच्‍चाई जानकर आप भी कहेंगे- 'जिंदगी हो तो ऐसी'

Ajab Gajab : अमेरिका में एक बच्‍ची जन्‍म लेते ही करोड़ों की मालकिन बन गई है। दरअसल, उनके जन्‍म के बाद ही उसे आलीशान हवेली, महंगी कारें और नौकर-चाकर की व्‍यवस्‍था मिल गई।

​Ajab Gjab, Baby girl become millionare, Weired News​Ajab Gjab, Baby girl become millionare, Weired News​Ajab Gjab, Baby girl become millionare, Weired News

बैरी ड्रिविट-बार्लो की नातिन। (फोटो क्रेडिट : @saffron_db /Instagram)

Ajab Gajab : आज हम आपको ऐसी एक बच्‍ची के बारे में बताने जा रहे हैं जो जन्म लेने के साथ ही करोड़पति बन गई। जी हां, जन्‍म लेते ही उसके नाम आलीशान हवेली, महंगी कारें और नौकर-चाकर की व्‍यवस्‍था हो गई। ये सब उसे जिस शख्‍स ने दिया वो है उसके नाना ने। दरअसल, घर में नातिन के आते ही वे इतने खुश हो गए कि उन्होंने उसके नाम 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का एक ट्रस्ट फंड भी उसके नाम कर द‍िया।

अमेरिका है पूरा मामला

डेली मेल की रिपोर्ट में बताया गया है कि, अमेरिका में रहने वाले बैरी ड्रिविट-बार्लो (Barrie Drewitt-Barlow) की पुत्री ने एक लड़की को जन्‍म दिया। इस खबर से बैरी इतने ज्‍यादा प्रसन्‍न हो गए कि उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर उसकी फोटोज शेयर कीं और अपनी खुशी बयां की। इतना ही नहीं करोड़ों की हवेली और गाड़ी उन्‍होंने नातिन के नाम कर दिए।

End Of Feed