होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Ajab Gajab : मां नहीं बल्कि पिता ने बेटी को दिया जन्‍म, छह महीने तक की कोशिश और फिर हुए प्रेग्‍नेंट

Ajab Gajab : न्‍यूयार्क पोर्स्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सैलेब बोल्डन एक ट्रांसजेंडर पुरुष हैं। वे पहले एक महिला के तौर पर अपना जीवन जी रहे थे और फिर उसके बाद अब पुरुष बनने के लिए अपना ट्रीटमेंट करा रहे हैं।

​Ajab Gajab, Transgender dad gave birth girl, Viral News in Hindi​Ajab Gajab, Transgender dad gave birth girl, Viral News in Hindi​Ajab Gajab, Transgender dad gave birth girl, Viral News in Hindi

बेटी को जन्‍म देने वाले सैलेब।

Ajab Gajab : दुनिया भर में अजीबोगरीब किस्‍से हुआ करते हैं, जिनहें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने में देर नहीं लगती है। ऐसा ही एक किस्‍सा इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें एक पिता द्वारा बच्ची को जन्‍म देने की बात सामने आई है। है न हैरत की बात, अब अगर आप सोच रहे हैं कि, आखिर एक पिता बच्‍ची को कैसे जन्‍म दे सकता है तो हम आपको बता दें कि, ये सच में हुआ है। 27 साल के सैलेब बोल्डन ये कारनामा कर के दिखाया है।

..तो ये है वजह

न्‍यूयार्क पोर्स्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सैलेब बोल्डन एक ट्रांसजेंडर पुरुष हैं। वे पहले एक महिला के तौर पर अपना जीवन जी रहे थे और फिर उसके बाद अब पुरुष बनने के लिए अपना ट्रीटमेंट करा रहे हैं। उनकी बॉडी काफी हद तक पुरुषों की तरह हो चुकी है, लेकिन जब उन्‍हें इस बात का पता चला कि उनकी पत्‍नी नियाम प्रेग्‍नेंट नहीं हो सकती तो फिर उन्‍होंने अपने इलाज को रोक दिया या यूं कहें कि उन्‍होंने ट्रांजीशन जर्नी रोक दी। समय के बाद सैलेब प्रेग्‍नेंट हुए और उन्‍होंने एक बच्‍ची को जन्‍म दिया जिसका नाम उन्‍होंने इलसा राए रखा है। सैलेब ने कहा है कि, 'मैं अन्य ट्रांस लोगों को ये कहना चाहता हूं कि एक बच्चे को कैरी करना गलत नहीं है।'

पत्‍नी को तीन बार कराना अबॉर्शन

End Of Feed