Ajab Gajab : दोस्तों की इस जोड़ी ने कमाल कर दिया, 44 घंटे में 48 राज्य घूमकर बनाया गजब रिकॉर्ड
Ajab Gajab : बैरी बेनफेल्ट के मुताबिक, पूरी टीम ने 44 घंटे सात मिनट में ही वो यात्रा पूरी की जिसके लिए 44 घंटे का लक्ष्य रखा गया था। इस उपलब्धि के मिलते ही पूरी टीम ने कहा है कि वे अपनी अचीवमेंट को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराएंगे।

दोस्त के साथ बैरी बेनफेल्ट। (फोटो क्रेडिट : Delta)
यह भी देखें : वो मुगल बादशाह जिसे मांस खाने से थी नफरत, नाम जानकर नहीं होगा यकीन
कैसे आया आइडिया
पायलट और रिपेयर तकनीशियन की जिस जोड़ी के बारे में हमने आपको बताया उसने सबसे पहले छह सीटों वाला एक डेल्टा ए350 विमान लिया। फ्लाइट के कैप्टन बैरी बेनफेल्ट थे जिन्होंने बताया कि, उन्हें इस रिकॉर्ड की प्रेरणा एक पायलट सो मिली जिसने 48 घंटे में 48 राज्यों की यात्रा की थी। ये प्रयास उसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए किया। इसलिए उन्होंने अपने साथ डेल्टा A321 कैप्टन आरोन विल्सन को भी अपने साथ ले लिया और थॉमस ट्विडी (जो कि नौसेना में बेहनफेल्ट के साथ काम कर चुके हैं) को तकनीशियन के तौर पर अपने साथ लिया। दोनों को अपने साथ लेते ही वे अपने मिशन पर निकल गए। इस पूरी टीम ने सिक्स सीटर 1980 PA32R पाइपर साराटोगा में बैठकर उड़ान भरी थी और 48 राज्यों के प्रत्येक हवाई अड्डे पर उतरना भी सुनिश्चित किया।
यह भी देखें : चाहकर भी इस मंदिर में चोर नहीं कर पाते चोरी, अनोखा है रहस्य
44 घंटों में मिशन पूरा
बैरी बेनफेल्ट के मुताबिक, पूरी टीम ने 44 घंटे सात मिनट में ही वो यात्रा पूरी की जिसके लिए 44 घंटे का लक्ष्य रखा गया था। इस उपलब्धि के मिलते ही पूरी टीम ने कहा है कि वे अपनी अचीवमेंट को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराएंगे। उन्होंने ये भी बताया कि, मिशन पर निकली टीम सी ऑफ करने के लिए दोस्तों और स्वजन ने सी ऑफ किया और हिम्मत दी। जैसा टारगेट सेट हुआ था उसी के मुताबिक,प्लेन अलग-अलग हवाई अड्डे पर उतर रहे थे। इसके बाद हस्ताक्षर कर वे आगे के लिए निकल जा रहे थे। बताया गया है कि, मिशन उस वक्त शुरू हुआ था जब विमान ने मिशिगन के बेरियन स्प्रिंग्स में अपनी पहली मंजिल के लिए उड़ान भरी।
टीम की निगरानी में मिशन पूरा
हेनरी काउंटी ने अपने बताया है कि, विशेषज्ञों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही थी। जो कि पूरे दिन और मौसम की जांच गहनतापूर्वक कर रहे थे। वहीं, बैरी बेनफेल्ट ने कहा कि यात्रा के दौरान लोगों ने भरपूर सपोर्ट किया और हौसलाअफजाई की। विल्सन ने यात्रा पूरी करने के बाद कहा है कि, वो पल मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल था जब मैंने उगते हुए सूरज को देखा और हम मोंटाना के लिए रवाना हो रहे थे। आमतौर पर मैं कम ऊंची उड़ान भरता हूं इसलिए इस बार अनुभव अकल्पनीय था।
ऐसी ही ट्रेंडिंग खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Ajab Gajab: मां ने आइस्क्रीम खा ली तो 4 साल के बेटे ने बुलाई पुलिस, कहा- 'इनको जेल में डालो'

Video: 'UPI से लेकर डिलीवरी ऐप्स,' भारत की इन 10 चीजों पर फिदा हुई विदेशी महिला, अमेरिका में भी चाहती हैं ऐसी सुविधाएं

'ऑफिस में है भयंकर Feminism !' शख्स के दावे से इंटरनेट पर छिड़ा महायुद्ध, वायरल हो रही पोस्ट

पार्क में फोन पर बतियाने में अपना ही बच्चा भूल गई महिला, हैरान कर देगा वायरल VIDEO

अंग्रेज ने सड़क किनारे बैठे नाई से बनवा ली दाढ़ी, मगर जो हुआ सोच भी नहीं सकते, देखें VIDEO
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited