Ajab Gajab: इस जगह पाया गया 2000 साल पुराना मकबरा, नजारा देख हैरान रह गए आर्कियोलॉजिस्ट

इटली में पुरातत्वविदों ने एक मकबरे की खोज की है, जमीन के नीचे दबे हुए एक सीलबंद कमरे में पाया गया है। इसके दीवार पर तीन सिर वाले कुत्ते सर्बेरस की एक वॉल पेंटिंग भी बनी हुई है। इसके अलावा और भी कई सारी पेंटिंग्स नजर आ रही है।

Image Credit - Twitter/@Campanica

Ajab Gajab News: काफी बार देखा जाता है कि पुरातत्वविदों को कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसे देखने के बाद वे खुद आश्चर्यचकित हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ इटली के पुरातत्वविदों के साथ, जहां उन्हें खुदाई के दौरान एक कब्र मिली है। ये कब्र करीब 2000 साल पुरानी बताई जा रही है, जिसकी बनावट गजब की है। इसे देखने पर ऐसा लग रहा है जैसे ये कोई चैंबर हो। इस कब्र की दीवारों पर प्राचीन ग्रीक की वॉल पेंटिंग भी बनी हुई है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, पुरातत्वविदों को पहले भी इस इलाके में काफी संख्या में जमीन के अंदर दबे हुए प्राचीन स्थान मिल चुके हैं, जो रोमन रिपब्लिक युग (510-31 ईसा पूर्व) से लेकर रोमन इम्पीयरल एज (31 ईसा पूर्व – 476 ईस्वी) के बीच के हैं। खोज किए गए इस कब्र की छत भी है और दीवारों पर पेंटिंग्स भी बनी हुई है, जिसे देखने पर आप एकदम से आश्चर्यचकित हो जाएंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed