Ajab Gajab: इस जगह पाया गया 2000 साल पुराना मकबरा, नजारा देख हैरान रह गए आर्कियोलॉजिस्ट
इटली में पुरातत्वविदों ने एक मकबरे की खोज की है, जमीन के नीचे दबे हुए एक सीलबंद कमरे में पाया गया है। इसके दीवार पर तीन सिर वाले कुत्ते सर्बेरस की एक वॉल पेंटिंग भी बनी हुई है। इसके अलावा और भी कई सारी पेंटिंग्स नजर आ रही है।
Image Credit - Twitter/@Campanica
डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, पुरातत्वविदों को पहले भी इस इलाके में काफी संख्या में जमीन के अंदर दबे हुए प्राचीन स्थान मिल चुके हैं, जो रोमन रिपब्लिक युग (510-31 ईसा पूर्व) से लेकर रोमन इम्पीयरल एज (31 ईसा पूर्व – 476 ईस्वी) के बीच के हैं। खोज किए गए इस कब्र की छत भी है और दीवारों पर पेंटिंग्स भी बनी हुई है, जिसे देखने पर आप एकदम से आश्चर्यचकित हो जाएंगे।
'सर्बेरस' के अलावा मिली ये पेंटिंग्स
बता दें, दीवारों पर बनाए गए इन पेंटिंग्स में एक सबसे खास पेंटिंग है, जिसमें तीन सिर वाला कुत्ता 'सर्बेरस' की वॉल पेटिंग हैं, जो अंडरवर्ल्ड के द्वारों की रक्षा करता था। यही कारण है कि इसको 'सर्बेरस का मकबरा' कहा जा रहा है। यह पेंटिंग हरक्यूलिस के सबसे खतरनाक कारनामों के बारे में बताती है, जब वह सर्बेरस कुत्ते को पकड़ने के लिए बुध ग्रह के कहने पर पाताल लोक में उतरा था। दीवार पर एक और पेटिंग देखी गई है, जिसमें इचिथियोसेंटॉर्स (ichthyocentaurs) भी शामिल है, जो एक प्रकार के समुद्री देवता हैं, जिसका ऊपरी शरीर इंसान का और निचला आधा हिस्सा और अगले पैर घोड़े के और पूंछ मछली की होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited