शादी में शेर का बच्चा लाने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर को मिली अनोखी सज़ा, अब हर महीने करना होगा ये काम
Ajab Gajab: रजब को दिसंबर 2023 में साथी यूट्यूबर उमर डोला से शादी के गिफ्ट में शेर का बच्चा मिला। डोला लॉयन हब नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं। बट के वीडियो में शेर के बच्चे को दिखाया गया।

शेर के बच्चे के साथ रजब।
Ajab Gajab: पाकिस्तान के एक यूट्यूबर का किस्सा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें आप देखेंगे कि, शादी में शख्स को गिफ्ट में शेर का बच्चा मिला और उसने इसका वीडियो ऑनलाइन पोस्ट कर दिया। यही वजह है कि, वीडियो पर शख्स की शिकायत की गई और अदालत ने एक अजीबोगरीब फैसला सुनाया। पाकिस्तान का ये यूट्यूबर और कोई नहीं बल्कि 5.6 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर वाले यूट्यूबर रजब बट हैं।
गौरतलब है कि, रजब को दिसंबर 2023 में साथी यूट्यूबर उमर डोला से शादी के गिफ्ट में शेर का बच्चा मिला। डोला लॉयन हब नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं। बट के वीडियो में शेर के बच्चे को दिखाया गया। जब ये वीडियो वायरल हुआ तो इंटरनेट पर लोगों में गुस्सा फैल गया। इसके बाद वन्यजीव अधिकारी ने मामला दर्ज करवाया। दावा है कि, डोला के पास शेर के बच्चे के कानूनी स्वामित्व है मगर इसके बावजूद न्यायालय ने बट को जिम्मेदार ठहराया क्योंकि जानवर उसके कब्जे में था।
न्यायाधीश ने एक असामान्य सजा सुनाई जिसमें बट को हर महीने 5 मिनट का एक एजुकेशनल वीडियो बनाना होगा, जिसमें वह अपने दर्शकों को वन्यजीव संरक्षण और पशु देखभाल के बारे में शिक्षित करेंगे। शेर के बच्चे, जिसका नाम अब भट्टी रखा गया है, को लाहौर चिड़ियाघर में स्थानांतरित कर दिया गया है। चिड़ियाघर प्रशासन को बट को कंटेंट बनाने में सहायता करने का निर्देश दिया गया है। बट ने सकारात्मक कंटेंट बनाने के लिए एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में अपनी जिम्मेदारी को स्वीकार किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

मोनालिसा के नए वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखते ही बनती है खूबसूरती

गधे को बेवजह झापड़ मारने लगा शख्स, गुस्साए जानवर ने उसका पूरा पैर ही चबा लिया, देखिए मजेदार VIDEO

पापा कहते थे बड़ा नाम करेगा, मगर बेटा गणित का 5 भी नहीं ढूंढ़ पाया, क्या आपमें है दम

Video: दुल्हन ने किया मना तो सालियों को रसगुल्ला खिलाने लगा दूल्हा, इसके बाद जो हुआ जिंदगीभर पछताएगा

Desi Jugaad: काला हो चुके तवा को मांजने का देसी जुगाड़ देख आप भी हो जाएंगे हैरान, पल भर में हो गया साफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited