होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ओ तेरी : शख्स ने नौकरी पाने के लिए अपनी CV में लिख दी ऐसी बात, शर्म से पानी-पानी हो गया बॉस

एक शख्स अमेरिकी कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए गया। वहां जब उसके रिज्यूमे को ऐसी देखा गया तो कंपनी का मालिक भी दंग रह गया और शर्म से पानी-पानी हो गया।

weird cv with sperm countweird cv with sperm countweird cv with sperm count

प्रतीकारात्मक चित्र (Image Credit - iStock)

मुख्य बातें
  • शख्स ने सीवी में लिख दी खतरनाक लाइन
  • कंपनी के मालिक को भी आ गई शर्म
  • कंपनी के मालिक ने शेयर की ये सीवी

Weird CV With Sperm Count: हम जब भी किसी कंपनी में काम करने के लिए जाते हैं तो सबसे पहले वहां आपसे आपका रिज्यूमे मांगा जाता है। फिर आप अपना रिज्यूमे वहां जमा करते हैं और उसके हिसाब से ही आपका इंटरव्यू होता है। ऐसे में नौकरी पाने के लिए लोग अपने रिज्यूमे में काफी अच्छी-अच्छी बातें लिखते हैं लेकिन एक शख्स ने अपने रिज्यूमे में ऐसी बात लिख दी, जिसे देखने के बाद कंपनी के मालिक को भी शर्मिंदा होना पड़ा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसे अमेरिकी हेल्थकेयर कंपनी के फाउंडर रोशन पटेल ने शेयर की है। उनकी कंपनी में एक शख्स इंटरव्यू देने के लिए आया था, जिसने अपनी रिज्यूमे में अपना स्पर्म काउंट ही लिख डाला था। अब ऐसे में जब कंपनी के मालिक ने उसका सीवी देखा तो वे भी दंग रह गए। शख्स ने अपनी सीवी में स्पर्म काउंट की संख्या 800 मिलियन लिखी है जबकि कोई भी सीवी में ऐसी बात नहीं लिखता।

संबंधित खबरें
End Of Feed