18 साल का दिखने के लिए 16 करोड़ रुपये खर्च करता है ये शख्‍स, डाइट शेड्यूल जानकर उड़ जाएंगे तोते

Ajab Gajab : क्‍या आपने कभी किसी को सुबह 11 बजे डिनर करते देखा है या ऐसा कुछ सुना है ? जवां दिखने के लिए 16 करोड़ रुपये खर्च करने वाले इस शख्‍स का नाम है ब्रायन जॉनसन, जो कि ये काम करता है।

​Ajab Gajab, US Man spends 16 crore rupees, Man spend 16 crore

ब्रायन जॉनसन। (फोटो क्रेडिट : @bryan_johnson)

Ajab Gajab : आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग फिट रहने के लिए तरह-तरह के नुस्‍खे आजमाते हैं, घंटों जिम में पसीना बहाते हैं और तरह-तरह के प्रोडक्‍ट्स इस्‍तेमाल करते हैं। ये सारी एक्टिविटीज करने के पीछे लोगों का मूल उद्देश्‍स सिर्फ यही होता है कि वे जवां दिख सकें। ऐसा ही कुछ काम एक शख्‍स कर रहा है जिसकी उम्र 45 है और वो 18 साल का दिखने के लिए प्रतिवर्ष 16 करोड़ रुपये तक खर्च कर देता है। पढ़कर आप भी हैरान हो गए न, लेकिन ये हकीकत है। ये शख्‍स एक साल में 16 करोड़ रुपये सिर्फ हैंडसम और कम उम्र का दिखने के लिए खर्च कर देता है।

कौन है ये शख्‍स

जवां दिखने के लिए 16 करोड़ रुपये खर्च करने वाले इस शख्‍स का नाम है ब्रायन जॉनसन। ये अमेरिका के कैलिफोर्निया के रहने वाले हैं और KernelCo बोयटेक कंपनी के सीईओ हैं। इनका कहना है कि, ये जवां दिखने के लिए हर वो काम करते हैं जो इनकी रंगत को बरकरार रखता है। उन्‍होंने बताया है कि, वे एक्‍सरसाइज और ट्रीटमेंट के अलावा अपनी डाइट का विशेष रूप से ख्‍याल रखते हैं। वे 18 साल का दिखने के लिए सालाना 16 करोड़ तक रुपये खर्च कर देते हैं।

सुबह 11 बजे आखिरी मील

क्‍या आपने कभी किसी को सुबह 11 बजे डिनर करते देखा है या ऐसा कुछ सुना है ? अगर नहीं तो परेशान मत होइए, ब्रायन ये अलबेला काम करते हैं। वे सुबह 11 बजे डिनर कर लेते हैं। इस पर एक ट्विटर यूजर ने उनकी पोस्‍ट पर कमेंट करते हुए उनसे कहा था, कि कहीं आपने गलत तो नहीं लिख दिया। तब उन्‍होंने खुद ही बताया कि, नहीं, वे सच में सुबह 11 बजे डिनर करते हैं, यानी वे इसके बाद दिनभर कुछ नहीं खाते। वे सुबह छह बजे से लेकर 11 बजे तक ही खाते-पीते हैं। उनका दावा है कि, वैसे तो खुद को फिट रखने के लिए वे दुनिया भर में जाते रहते हैं, लेकिन अगर वे मिशन में कामयाब हो गए तो दुनिया के इतिहास में ये चमत्‍कार ही होगा।

'प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट' दिया नाम

ब्रायन जॉनसन ने कहा है कि, वे फिजीकली खुद को मेंटेन कर रहे हैं और इसे उन्‍होंने इसे 'प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट' नाम दिया है। वहीं ब्रायन ने ये भी बताया है कि, उन्‍होंने उनकी एपिजेनेटिक उम्र पांच साल एक महीने तक घटाई है। बता दें कि, 'प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट' में ब्रायन अकेले नहीं हैं, उनके साथ 30 डॉक्टर और मेडिकल एक्सपर्ट्स की बड़ी टीम मौजूद रहती है और उनके शरीर के बदलावों पर नजर रखती है। इसके अलावा ब्रायन को सख्‍त डाइट प्‍लान दिया गया है, जिसे वे फॉलो करते हैं। उन्‍हें नॉनवेज खाना सख्‍त मना है, 1977 कैलोरी लेने के लिए ब्रायन को तकरीबन एक घंटा वर्कआउट करने के निर्देश हैं। वहीं, ब्रायन रोजना एक नियत समय पर ही सोने जाते हैं और सुबह पांच उठते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited