Ajab Gajab: चीन में कुत्‍तों को पेंट से रंग कर बना दिया गया पांडा, भौंकने पर खुल गई पोल, देखें Video

Ajab Gajab: जब कई आगंतुकों को इस फ्रॉड के बारे में पता चला तो वे चिड़ियाघर की हरकतों से खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगे और उन्‍होंने अपने पैसे वापस मांगे। इस धांधली के खुलासे ने सोशल मीडिया पर मनोरंजन और अविश्वास की लहर पैदा कर दी।

चीन के चिड़ियाघर मौजूद डॉग्स।
Ajab Gajab: चीन के शानवेई चिड़ियाघर में एक गजब का फर्जीवाड़ा सामने आया। यहां पर आए हुए मेहमान उस वक्‍त दंग रह गए जब उन्होंने देखा कि कुछ पांडा अजीब सा व्यवहार कर रहे थे, जिसमें हांफना और भौंकना शामिल था। इस व्यवहार ने उन विजिटर्स के मन में संदेह पैदा कर दिया। जिससे उनको लगने लगा कि, जिसे वे पांडा समझ रहे हैं वो कुछ और है। वहां पर लोगों की नाराजगी के बाद चिड़ियाघर ने अपनी धांधली को कुबूला। उन्‍होंने बताया कि, उन लोगों ने साधारण कुत्तों पर काले और सफेद निशान लगाए गए थे ताकि वे दिखने में पांडा लगें। न्‍यूयार्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक आगंतुक के वीडियो में लेटे हुए 'पांडा' को हांफते हुए दिखाया गया, जबकि दूसरे को घुंघराले पूंछ के साथ घूमते हुए देखा गया। पहले चिड़ियाघर ने कहा कि, ये जानवर एक दुर्लभ नस्ल के हैं जिन्हें पांडा कुत्ते के रूप में जाना जाता है। हालांकि, सच्चाई सामने आने में ज़्यादा समय नहीं लगा। चिड़ियाघर ने अंततः स्वीकार किया कि उन्होंने चाउ चाउ को रंगा था।

लोगों ने वापस मांगे पैसे

जब कई आगंतुकों को इस फ्रॉड के बारे में पता चला तो वे चिड़ियाघर की हरकतों से खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगे और उन्‍होंने अपने पैसे वापस मांगे। इस धांधली के खुलासे ने सोशल मीडिया पर मनोरंजन और अविश्वास की लहर पैदा कर दी। कई यूजर्स ने चिड़ियाघर का मज़ाक उड़ाया और पूछा कि इस तरह के स्टंट को कैसे होने दिया जा सकता है। एक यूजर ने कहा कि, 'वे कैसे सोच सकते हैं कि हम नोटिस नहीं करेंगे? घुंघराले पूंछ वाला और भौंकता हुआ पांडा?' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'वास्तव में चीन में बना है।'

पहले भी सामने आ चुके मामले

चीन में सामने आया ये मामला कोई पहला नहीं है। मई में, जियांग्सू प्रांत के ताइझोउ चिड़ियाघर को भी इसी तरह की आलोचना का सामना करना पड़ा था, जब यह पता चला था कि उन्होंने चाउ चाउ के चेहरे को रंगकर उन्हें पांडा जैसा बना दिया था। उस समय ताइझोउ चिड़ियाघर के एक प्रतिनिधि ने बताया था कि, 'चिड़ियाघर में कोई पांडा भालू नहीं है, और इसलिए हम ऐसा करना चाहते थे।'
End Of Feed