OMG: शादी से पहले लड़कों की मर्दानगी का होता है टेस्ट, दिया जाता है 120 वोल्ट का झटका
साउथ अमेरिका की एक जनजातीय है, जिनमें शादी से पहले लड़कों को मर्दांनगी टेस्ट देना पड़ता है। इसके लिए उन्हें 120 वोल्ट का झटका दिया जाता है और अगर उन्होंने इसे सहन कर लिया तो वे असली मर्द माने जाते हैं।
Image Credit - iStock
- लड़कों को मर्दांनगी का देना पड़ता है टेस्ट
- 120 वोल्ट का झटका करना पड़ता है सहन
- साउथ अमेरिका की है ये जनजातीय
Ajab Gajab News in Hindi: शादी में पति अपने पत्नी के लिए उपहार लाता है, उसे अच्छा फील करवाता है, ताकि उसकी होने वाली बीवी उससे खुश हो सके। लेकिन कभी ये सुना है शादी के पहले किसी लड़के को अपना मर्दांनगी टेस्ट देना हो। ये बात सुनने में थोड़ी अजीब लगे, लेकिन ये बिल्कुल सच है। जी हां, साउथ अमेरिका में एक जनजातीय रहती है, जिनमें सालों से एक परम्परा चली आ रही है। इस परम्परा को जनजातीय का हर शख्स निभाता है। आइए जानते हैं कि क्या है ये अनोखी परम्परा..
दरअसल, साउथ अमेरिका में रहने वाले इस जनजातीय में जिन पुरुषों की शादी होने वाली होती है, उन्हें अपनी मर्दांनगी का टेस्ट देना पड़ता है। इसके लिए उन्हें 120 वोल्ट का झटका बर्दाश्त करना पड़ता है। इस दौरान लड़के को मेटल के दो रॉड दोनों हाथों में पकड़ा दिए जाते हैं और फिर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई की जाती है। अगर लड़का इस झटके को झेल जाता है तो उसे मर्द माना जाता है। अगर लड़का इस परम्परा में फेल हो जाता है तो उसे नामर्द समझा जाता है और फिर कोई भी जनजातीय की लड़की उससे विवाह नहीं करती।
सबसे पहले कराया जाता है शराब का सेवन
इस खेल में बिजली के झटके के पहले लड़कों को शराब का सेवन भी कराया जाता है। यह परम्परा इस जनजातीय की सबसे बड़ी परंपरा मानी जाती है। ऐसा यहां की लड़कियों द्वारा किया जाता है। अगर कोई भी लड़का उनसे शादी के कहता है या उनके सामने प्रस्ताव रखता है तो वे ऐसा करने को कहती हैं और उसके बाद ही शादी के लिए हां कहती हैं। अब समझे भैया.. यहां की परम्परा में अहसासों से डोर नहीं बंधती, बंधती है तो बिजली के झटकों से।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें
भीख मांगने वाले बच्चे ने किया ऐसा खतरनाक डांस, स्वैग देख यूजर्स बोले - ये ओरिजिनल टैलेंट है
Shocking Video: दूल्हे को छोड़ पंडित जी पर फिदा हो गई दुल्हन, बीच मंडप में ही करने लगी नैन-मटक्का
दिल टूटे आशिक को मिलेगी नौकरी ! बेंगलुरु की कंपनी ने निकाली वैकेंसी, कंडीशन पढ़कर आ जाएगी मौज
आखिर क्या है ये 'Sorry Bubu' ? नोएडा से मेरठ तक लगे इन पोस्टरों ने सबको चौंकाया, खूब वायरल हो रही फोटो
शादी में शेर का बच्चा लाने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर को मिली अनोखी सज़ा, अब हर महीने करना होगा ये काम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited