Ajab Gajab: पत्‍नी ने संबंध बनाने के लिए अपने ही पति से मांगे 1200 रुपये, फिर शख्‍स ने जो किया सोच भी नहीं सकते

Ajab Gajab: 2021 में, हाओ ने अपनी शादी को विराम देने की कोशिश की, मगर उस वक्‍त उसकी पत्नी ने रिश्ते को सुधारने का हवाला देकर अपना मुकदमा वापस ले लिया। कुछ ही समय के बाद ज़ुआन कथित तौर पर अपने पुराने तरीकों पर लौट आई।

पति पत्‍नी के बीच अनबन।

पति पत्‍नी के बीच अनबन।

मुख्य बातें
  • ताइवान का अनोखा मामला सोशल मीडिया पर बना हॉट टॉपिक
  • महिला ने संबंध बनाने के लिए पति मांगे 1200 रुपये
  • कोर्ट में दो बार मामला पहुंचने के बाद आखिरकार लेना पड़ा तलाक

Ajab Gajab: ताइवान से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां हाओ नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी ज़ुआन से तलाक के लिए अर्जी दायर करने के बाद से ही चर्चा में आ गया है। पत्नी ज़ुआन की अजीब मांगों और दुर्व्‍यवहार के कारण उसने तलाक के लिए अर्जी दायर की। 2014 में शादी करने वाले इस कपल के बीच तीन साल बाद एक मुश्किल समय आया। दावा है कि, उस दौरान ज़ुआन ने सारी हदें पार की थीं। फिर 2019 तक दोनों के रिश्‍ते के बीच आई दरारें और भी बढ़ गईं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्‍ट की रिपोर्ट के अनुसार, ज़ुआन ने किसी भी शारीरिक संपर्क से इनकार कर दिया और यहां तक कि हाओ के परिवार से कहा कि वह बहुत मोटा और अक्षम है।

यह भी पढ़ें: स्‍कूल के इवेंट में 'चिगी विगी' गाने पर लड़की ने किया डांस, वीडियो देख यूजर्स का चढ़ा पारा

2021 में, हाओ ने अपनी शादी को विराम देने की कोशिश की, मगर उस वक्‍त उसकी पत्नी ने रिश्ते को सुधारने का हवाला देकर अपना मुकदमा वापस ले लिया। कुछ ही समय के बाद ज़ुआन कथित तौर पर अपने पुराने तरीकों पर लौट आई और हर बार जब वह शारीरिक संबंध बनाने के लिए या उससे बात करने के लिए NT$500 (लगभग 1200 रुपये) की मांग करने लगी। इस बार, हाओ की हताशा चरम पर पहुंच गई, जिसके कारण उसने इस साल दूसरी बार तलाक के लिए अर्जी दायर की।

SCMP की रिपोर्ट के अनुसार, कपल ने दो साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की और मैसेजिंग ऐप से बातचीत की। तलाक की कार्यवाही के दौरान, न्यायाधीश ने रिश्‍ते को ठीक न होने के योग्‍य ठहरा दिया और तलाक को मंजूरी दे दी।ज़ुआन ने तलाक का विरोध किया और एक उच्च न्यायालय में अपील की, जहां उसकी अपील को रिजेक्‍ट कर दिया गया। बता दें कि इससे पहले, 2014 में एक पत्नी ने अपने पति से संबंध बनाने के लिए NT$2,000 (लगभग 5,000 रुपये) वसूलना शुरू कर दिया था और बातचीत और खाने के लिए भी शुल्क निर्धारित किया था। उसने यह दावा करके इसे उचित ठहराया कि उसका ट्रक ड्राइवर पति परिवार के लिए आर्थिक रूप से योगदान नहीं देता है। बच्चों ने अपने पिता से यह भी मांग की कि अगर वह उनसे बात करना चाहता है तो उसे पैसे देने होंगे। पुलिस की दखलअंदाजी के बाद मामला बिगड़ गया और पति इन मांगों को पूरा करने के लिए NT$20,000 (लगभग 51,000 रुपये) प्रति माह देने के लिए सहमत हो गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited