Ajab Gajab : पति के फोन में पत्नी को दिखी ऐसी चीज, शादीशुदा जिंदगी में आ गया भूचाल
Ajab Gajab : एक महिला ने मम्सनेट पर पोस्ट किया है कि उसे उसके पति और सहकर्मी महिला की सेल्फी उसके फोन पर मिली। उसका पति कहता है कि उसकी दोस्त हमेशा सेल्फी लेती है और उससे उम्र में काफी छोटी है। ये तब है जबकि उसके पति ने आज तक कभी सेल्फी नहीं ली।

पति, पत्नी और वो का मामला। (प्रतीकात्मक फोटो)
Ajab Gajab : आजकल शादीशुदा लोगों अपने पार्टनर को लेकर चिंता काफी बढ़ गई है। ऐसा हो भी क्यों न, आखिर बेवफाई के मामले इतना ज्यादा जो बढ़ चुके हैं। ऐसा ही एक संदिग्ध मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, एक महिला ने मम्सनेट पर पोस्ट किया है कि उसे उसके पति और सहकर्मी महिला की सेल्फी उसके फोन पर मिली। इन फोटोज के अलावा उसने पति और अन्य महिला के डिनर की फोटो भी देखीं। ये फोटो उन्हें तब दिखी जब शख्स ने कलीग को भेजने वाली फोटो गलती से अपने बेटे को भेज दी।
'पति ने डिलीट किए मैसेज'
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने सोशल मीडिया पर चिंता जाहिर की और यूजर्स से सलाह मांगी। उसने बताया कि, उसका शक उस वक्त और भी बढ़ गया जब उसने देखा कि पति इन फोटो को सहेज कर रखे है। बेटे के फोन पर भेजी फोटो को देखकर महिला हैरान हो गई और फिर उसके बाद उसने पति का फोन चेक किया। तब एक के बाद एक चौंकाने देने वाले खुलासे हुए। महिला ने देखा कि, पति और उसकी महिला दोस्त एक-दूसरे का रोज अपनी सेल्फी भेजते रहते हैं। महिला ने कहा कि, उसके पति रोज बिजनेस के सिलसिले में यात्रा पर जाते हैं। हालांकि उसका पति ये कहते हुए सभी मैसेज डिलीट कर देता है कि, वे दोनों अच्छे दोस्त हैं।
'पति ने पहले कभी नहीं ली सेल्फी'
महिला के मुताबिक, उसका पति कहता है कि उसकी दोस्त हमेशा सेल्फी लेती है और उससे उम्र में काफी छोटी है। ये तब है जबकि उसके पति ने आज तक कभी सेल्फी नहीं ली। पति पर आरोप लगाने वाली महिला को शक है कि ये सब क्रिसमस के बाद से ही शुरू हुआ था। उसने कहा कि 'क्रिसमस से पहले उनके पास केवल हमारे परिवार की तस्वीरें थीं। मुझे लगता है कि इन ताजा संदिग्ध फोटो ने हमारे रिश्ते में घुसपैठ की है। मुझे नहीं पता कि उनका कोई और भयावह अर्थ है या नहीं।'
ये फोटो देखकर उड़े होश
महिला ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, उसे कुछ फोटोग्राफ ने काफी ज्यादा हैरान कर दिया। जिनमें कुछ फोटो उसके वर्कआउट की थीं, कुछ उनके डिनर की थीं तो कुछ में तो दूसरी महिला उसके पति की बांहों में बांहें डाले है। महिला ने कहा है कि, पति ने सभी मैसेज डिलीट कर दिए हैं इसलिए वो अब केवल कुछ फोटो को रखे हैं। इस पर महिला ने कहा कि, कुछ तस्वीरों में मेरे पति और महिला कुछ अन्य सहकर्मियों के साथ एक-दूसरे की बांहों में बांहें डाले हुए हैं। फोटो के कैप्शन में लिखा है कि वे सबसे अच्छी टीम हैं।
बड़ी मुश्किल से ली पहली सेल्फी
महिला ने बताया कि क्रिसमस पर नई नौकरी मिलने के बाद बड़ी मुश्किल से उसके पति ने सेल्फी ली थी। यूजर्स ने कहा है कि, वह अपनी भावनाओं को नजरअंदाज न करें और यह निश्चित रूप से संदिग्ध है। एक ने लिखा, 'यह अच्छा नहीं लगता, खासकर इसलिए क्योंकि सेल्फी लेना आपके पति के लिए सामान्य व्यवहार नहीं है।' एक अन्य ने टिप्पणी की 'नहीं, मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। यह बहुत ही घटिया, अजीब और अस्वीकार्य हरकरत है। क्या वह इन लड़कियों में से एक है जो पुरुषों के साथ अच्छा व्यवहार करने से खुद को नहीं रोक सकती?'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Makeup Artist पर चढ़ा Thalapathy का खुमार, ट्रांसफॉर्मेशन देख यूजर्स बोले - इसने तो दिमाग का दही कर डाला

Ajab Gajab: थाईलैंड में मिलेगा रसीले फल का असली स्वाद, यहां मिलता है बिना गुठली वाला आम, यकीन न आए देख लीजिए वीडियो

Stunt Video: ऑटो से छपरी जैसा कर रहा था स्टंट, तभी साइकिल वाले टकराया और फिर, यूजर्स बोले - ऐसे लोगों का इलाज जरूरी

व्हील चेयर पर बैठकर शख्स ने की बंजी जम्पिंग, जज्बा देख गौतम अडानी भी हुए जबरा फैन, शेयर किया वीडियो

chatGPT के 'घिबली वर्जन' ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, नए अवतार से बनी हर फोटो उड़ा रही गर्दा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited