Ajab Gajab : पति के फोन में पत्नी को दिखी ऐसी चीज, शादीशुदा जिंदगी में आ गया भूचाल

Ajab Gajab : एक महिला ने मम्‍सनेट पर पोस्‍ट किया है कि उसे उसके पति और सहकर्मी महिला की सेल्फी उसके फोन पर मिली। उसका पति कहता है कि उसकी दोस्‍त हमेशा सेल्फी लेती है और उससे उम्र में काफी छोटी है। ये तब है जबकि उसके पति ने आज तक कभी सेल्‍फी नहीं ली।

पति, पत्‍नी और वो का मामला। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Ajab Gajab : आजकल शादीशुदा लोगों अपने पार्टनर को लेकर चिंता काफी बढ़ गई है। ऐसा हो भी क्‍यों न, आखिर बेवफाई के मामले इतना ज्‍यादा जो बढ़ चुके हैं। ऐसा ही एक संदिग्‍ध मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, एक महिला ने मम्‍सनेट पर पोस्‍ट किया है कि उसे उसके पति और सहकर्मी महिला की सेल्फी उसके फोन पर मिली। इन फोटोज के अलावा उसने पति और अन्‍य महिला के डिनर की फोटो भी देखीं। ये फोटो उन्‍हें तब दिखी जब शख्‍स ने कलीग को भेजने वाली फोटो गलती से अपने बेटे को भेज दी।

'पति ने डिलीट किए मैसेज'

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने सोशल मीडिया पर चिंता जाहिर की और यूजर्स से सलाह मांगी। उसने बताया कि, उसका शक उस वक्‍त और भी बढ़ गया जब उसने देखा कि पति इन फोटो को सहेज कर रखे है। बेटे के फोन पर भेजी फोटो को देखकर महिला हैरान हो गई और फिर उसके बाद उसने पति का फोन चेक किया। तब एक के बाद एक चौंकाने देने वाले खुलासे हुए। महिला ने देखा कि, पति और उसकी महिला दोस्‍त एक-दूसरे का रोज अपनी सेल्‍फी भेजते रहते हैं। महिला ने कहा कि, उसके पति रोज बिजनेस के सिलसिले में यात्रा पर जाते हैं। हालांकि उसका पति ये कहते हुए सभी मैसेज डिलीट कर देता है कि, वे दोनों अच्‍छे दोस्‍त हैं।

End Of Feed