Ajab Gajab : पहली डेट पर पार्टनर से ये चीज मांगती है लड़की, सुनकर लखपतियों के भी उड़ जाते हैं होश
Ajab Gajab : अमेरिकी पॉडकास्ट होस्ट सोफिया फ्रैंकलिन अपने शो में डेटिंग को लेकर लोगों से चर्चा कर रही थीं। सोफिया ने एक हालिया एपिसोड के फुटेज में अपने तर्क को समझाया।
सोफिया फ्रैंकलिन। (फोटो क्रेडिट : @sofiafranklyn/Instagram)
Ajab Gajab : जब प्यार की शुरुआत होती है तब लड़का और लड़की यानी दोनों पार्टनर्स को एक-दूसरे की हर हरकत पसंद आती है। धीरे-धीरे पार्टनर आपस में एक-दूसरे का लव टेस्ट भी लेने लगते हैं, लेकिन प्यार का इम्तिहान लेना कभी-कभी हानिकारक हो जाता है। हालांकि प्यार में एक दूसरे को आजमाना ये विचारधारा और नीयत पर निर्भर करता है। ऐसा की एक मामला इन दिनों काफी चर्चा में है। दरअसल, एक महिला ने इस बात पर मुहर लगाई है कि वो डेटिंग में अपने पार्टनर से बैंक स्टेटमेंट मांगती है। इतना ही नहीं वो कभी-कभी बैंक विवरण सीधे देखने के लिए तारीख भी पूछती है। ये पढ़कर आप भी चौंक गए न, बिल्कुल ऐसे ही लड़की के लखपति ब्वॉयफ्रेंड भी चौंक गए होंगे, लेकिन इसके पीछे क्या वजह है ये भी हम आपको बता देते हैं। संबंधित खबरें
पॉडकास्ट पर खुलासा
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी पॉडकास्ट होस्ट सोफिया फ्रैंकलिन अपने शो में डेटिंग को लेकर लोगों से चर्चा कर रही थीं। सोफिया ने एक हालिया एपिसोड के फुटेज में अपने तर्क को समझाया। इस वीडियो को उन्होंने अपने टिकटॉक अकाउंट, @sofiafranklyn पर भी शेयर किया। इस कॉन्ट्रोवर्शियल क्लिप में सोफिया ने कहा, "मैं मजाक नहीं कर रही हूं। मैंने जिन आखिरी तीन लोगों को डेट किया है, उनसे पहली डेट पर उनके बैंक खाते की जानकारी मांगी है।"संबंधित खबरें
वजह भी बताई
पॉडकास्ट में सोफिया के गेस्ट लियो स्केपी ने उनकी मंशा पर सवाल उठाया। तब सोफिया ने कहा कि, 'मैं केवल उस अमीर आदमी को डेट करना चाहती हूं जिसके पास पैसा हो। मैं बहुत सफल हूं इसलिए मुझे लगता है कि मेरे पास यह कहने का पूरा अधिकार है।' अपनी पोस्ट को कैप्शन देते हुए सोफिया ने लिखा, 'मुझे लगता है कि मैं सिर्फ कुशल बन रही हूं?' हालांकि उनकी पोस्ट पर कई लोगों ने कॉमेंट बॉक्स में सवाल उठाए और कई यूजर्स को बहस करते देखा गया। संबंधित खबरें
यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
एक व्यक्ति ने सोफिया से सवाल किया, 'क्या प्यार और वास्तविक संबंध अब मौजूद नहीं हैं?' दूसरे ने कहा, 'यकीन नहीं होता कि प्यार डॉलर के बिल के रूप में आता है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि, 'मैं 300% सहमत हूं ! आप अपने बराबरी का एक आदमी पाने के योग्य हैं।' संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited