Ajab Gajab : बर्थडे पार्टी के लिए महिला ने रखा ऐसा अनोखा थीम, सेलिब्रेशन में आए मेहमान देने लगे श्रद्धांजलि

Ajab Gajab : ग्राजी ने जन्‍मदिन की फोटो इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि, उनके पूरे चेहरे पर मेकअप है और ट्रांसपैरेंट काली ड्रेस पहनी हुई है। उन्‍होंने अपनी फोटो कैप्‍शन दिया है कि, 'मैं जीने के लिए मर गई और जीना बहुत अच्छा है।'

​Ajab Gajab, Viral News in Hindi, Funeral Birthday Party Theme

जिंदा महिला ने ऐसे मनाया बर्थडे। (फोटो क्रेडिट : Jam Press)

Ajab Gajab : हर शख्‍स चाहता है कि उसका बर्थडे बिल्‍कुल खास तरह से मनाया जाए। इसके लिए लोग कई लोगों से सलाह लेते हैं, इंटरनेट पर कुछ स्‍पेशल आइडियाज देखते हैं। तब जाकर वे बर्थडे की प्‍लानिंग को मूर्त रूप दे पाते हैं। ऐसी एक बर्थडे पार्टी इन दिनों काफी ज्‍यादा चर्चा में आ गई है। दरअसल, ब्राज़ील की रहने वाली एक महिला ने अपने बर्थडे को स्‍पेशल बनाने के लिए ऐसा दिमाग लगाया जिसे सुनने के बाद लोगों का दिमाग ही चकरा गया है। गौर करने वाली बात ये है कि महिला ने सेलिब्रेशन के लिए जो थीम रखा था उसे देखने के बाद लोगों ने उसे श्रद्धांजलि अर्पित कर डाली।

यह भी जानें : भारत का यह राज्‍य कहलाता है 'नदियों का मायका', बहती हैं 207 नदियां

ऐसे समझें पूरा मामला

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला का नाम है ग्राज़ी गेर्वसियो। इन्‍होंने अपना 28 मनाने के लिए 'अंतिम संस्‍कार की थीम' प्‍लान की थी। इस पार्टी में उन्‍होंने ताबूत में लेटकर एंट्री ली और उसके बाद ग्राज़ी को सभी लोगों ने मिलकर श्रद्धांजलि थी। 'गेर्वसियो ने एक पोस्‍ट के माध्‍यम से बताया है कि, 'मैं अपने अतीत को दफनाना चाहती थी, इस साल भी मैंने अपने जीवन में कई प्रकार के बदलावों को महसूस किया। मैं इस जन्‍मदिन पर कुछ अलग और नया करना चाहती थी इसलिए मैंने सोचा कि जो मर गया है उसे दफनाना एक अच्छा विचार होगा।' उन्होंने अपने ताबूत के अंदर लेटकर ही पार्टी की मेजबानी की।

रिश्‍तेदारों ने दी श्रद्धांजलि

ग्राजी ने जन्‍मदिन की फोटो इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि, उनके पूरे चेहरे पर मेकअप है और ट्रांसपैरेंट काली ड्रेस पहनी हुई है। उन्‍होंने अपनी फोटो कैप्‍शन दिया है कि, 'मैं जीने के लिए मर गई और जीना बहुत अच्छा है।' उनकी इस फोटो को अब तक 3,200 से अधिक लाइक्‍स मिल चुके हैं। हालांकि, थीम के मुताबिक, गेर्वसियो के नौ मेहमानों ने उसके लिए शोक मनाया। जैम प्रेस के अनुसार, गेर्वसियो चाहती थी कि ये बर्थडे एक वास्तविक जागृति का प्रतीक हो, जिसमें अंत्येष्टि के फूलों, ताबूतों और उसके परी पंख पहने हुए पोस्टरों से भरा स्थान हो। प्रत्येक पोस्टर में जन्मदिन की उन्‍हें को पूर्णतः काला, चमड़े का टू-पीस स्विमसूट पहने हुए दिखाया गया था।

सोशल मीडिया पर लोगों ने किया रिएक्‍ट

पोस्‍ट में लोगों ने कॉमेंट किया और लिखा कि, 'हम तुमसे प्यार करते हैं, ग्राज़ी... तुम्हारी याद आती है।' व‍हीं, रिबन लगे हुए गुलदस्‍ते में 'जीवन भर का उत्सव, सदैव याद रहोगी' लिखकर किसी ने श्रद्धांजलि दी। एक यूजर ने लिखा कि, 'जन्मदिन का उत्सव भले ही कितना भी अजीब क्यों न हो, गेर्वसियो ने कम से कम एक मानक जन्मदिन परंपरा को शामिल करना सुनिश्चित किया।' वहीं, एक ने चुटकी लेते हुए यहां तक लिख दिया कि, 'वह वही करते हुए मरी, जो उसे सबसे ज्यादा पसंद था... हॉट बनकर। उसने इन पसंदों के लिए अपनी जान दे दी, उसके लिए हम आपको कभी नहीं भूलेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited