OMG : ये महिला तो हैवी ड्राइवर निकली ! इसकी डकार के आगे राक्षस और जानवर भी फेल, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ajab Gajab : 33 वर्षीय विंटर को टिकटॉक पर @Kimycola के नाम से जाना जाता है। इस रिकॉर्ड को बनाने से पहले उन्‍होंने आइस्ड कॉफी, सैंडविच और साथ में एक बीयर लिया था। उनसे पहले इटली में एलिसा कैग्नोनी ने 2009 में 107 डीबी डकार लेकर रिकॉड बनाया था।

​Ajab Gajab, World Record for loudest burp, Offbeat News

रिकॉर्ड बनाने वाली किम्बर्ली विंटर। (फोटो क्रेडिट : Guinness World Record)

Ajab Gajab : दुनिया भर में फेमस होकर लोगों का ध्‍यान आकर्षित करने के लिए आजकल लोग अजीबोगरीब काम किया करते हैं। ऐसी एक महिला इन दिनों काफी ज्‍यादा चर्चा में आ गई है। दरअसल, वर्जीनिया के स्पोट्सिल्वेनिया की किम्बर्ली विंटर ने दुनिया की सबसे तेज डकार का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये महिला मोटरसाइकिल की स्‍पीड से भी तेज डकार लेती है। इस महिला ने 107.3 डेसिबल स्‍पीड की तेज डकार के साथ रिकॉर्ड तोड़ दिया।

सैंडविच और बियर पीकर बनाया रिकॉर्ड

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 33 वर्षीय विंटर को टिकटॉक पर @Kimycola के नाम से जाना जाता है। इस रिकॉर्ड को बनाने से पहले उन्‍होंने आइस्ड कॉफी, सैंडविच और साथ में एक बीयर लिया था। उनसे पहले इटली में एलिसा कैग्नोनी ने 2009 में 107 डीबी डकार लेकर रिकॉड बनाया था। वहीं, पुरुष रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नेविल शार्प के पास है, जिन्होंने 2021 में 112.7 डीबी डकार लेकर रिकॉर्ड बनाया था।

ऐसे बनाया रिकॉर्ड

विंटर ने एक वीडियो में बताया है कि, 'मुझे पहले से ही पता था कि मैं जोर से बोल रही हूं, मुझमें पहले से ही आत्मविश्वास था, मुझे इस विश्व रिकॉर्ड तोड़ने वाली डकार पैदा करने के लिए बस अपने पेट में सही मिश्रण लाने की जरूरत थी। मैं बड़ी डकार की तैयारी के लिए बस एक गहरी सांस लेती हूं और उसे किसी राक्षसी और जादुई चीज में बदलने की कोशिश करती हूं।' जीडब्ल्यूआर के लिए आवश्यक था कि महिला एक डेड रूम में डकार ले ताकि एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में बिना किसी बाहरी शोर के उसकी डकार को मापा जा सके। विंटर और रिकॉर्ड्स अथॉरिटी ने स्थानीय मैरीलैंड iHeartRadio स्टेशन, DC101 पर इतिहास रच दिया, जहां उन्होंने "इलियट इन द मॉर्निंग" पर लाइव ऑन-एयर डकार ली।

विंटर ने बताया राज़

विंटर ने बताया कि 'मैंने केवल नोट्स लेकर विश्व रिकॉर्ड के प्रयास की तैयारी की। अलग-अलग संयोजनों को खाना, अलग-अलग पेय पीना, बस यह देखना कि मुझे सबसे ज्यादा जोर से डकार आने वाली है और फिर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए रेडियो पर उसी तरकीब का इस्तेमाल किया।' जब उनसे पूछा गया कि, क्या इतनी तेज डकार लेने से दर्द होता है? तो वे बालीं कि, 'नहीं, बिल्कुल दर्द नहीं होता, यह वास्तव में अच्छा लगता है। लेकिन हां, इसे रोके रखने में दुख होता है।' विंटर ने न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट को बताया कि वह अपने रिकॉर्ड का जश्न टिकटॉक लाइव पर अपने फैन्‍स के साथ मनाने जा रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited