OMG : ये महिला तो हैवी ड्राइवर निकली ! इसकी डकार के आगे राक्षस और जानवर भी फेल, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ajab Gajab : 33 वर्षीय विंटर को टिकटॉक पर @Kimycola के नाम से जाना जाता है। इस रिकॉर्ड को बनाने से पहले उन्‍होंने आइस्ड कॉफी, सैंडविच और साथ में एक बीयर लिया था। उनसे पहले इटली में एलिसा कैग्नोनी ने 2009 में 107 डीबी डकार लेकर रिकॉड बनाया था।

रिकॉर्ड बनाने वाली किम्बर्ली विंटर। (फोटो क्रेडिट : Guinness World Record)

Ajab Gajab : दुनिया भर में फेमस होकर लोगों का ध्‍यान आकर्षित करने के लिए आजकल लोग अजीबोगरीब काम किया करते हैं। ऐसी एक महिला इन दिनों काफी ज्‍यादा चर्चा में आ गई है। दरअसल, वर्जीनिया के स्पोट्सिल्वेनिया की किम्बर्ली विंटर ने दुनिया की सबसे तेज डकार का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये महिला मोटरसाइकिल की स्‍पीड से भी तेज डकार लेती है। इस महिला ने 107.3 डेसिबल स्‍पीड की तेज डकार के साथ रिकॉर्ड तोड़ दिया।

सैंडविच और बियर पीकर बनाया रिकॉर्ड

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 33 वर्षीय विंटर को टिकटॉक पर @Kimycola के नाम से जाना जाता है। इस रिकॉर्ड को बनाने से पहले उन्‍होंने आइस्ड कॉफी, सैंडविच और साथ में एक बीयर लिया था। उनसे पहले इटली में एलिसा कैग्नोनी ने 2009 में 107 डीबी डकार लेकर रिकॉड बनाया था। वहीं, पुरुष रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नेविल शार्प के पास है, जिन्होंने 2021 में 112.7 डीबी डकार लेकर रिकॉर्ड बनाया था।

End Of Feed